Raipur Roza Iftar: रोजा इफ्तार में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रोजेदारों को दी मुबारकबाद - महिला विभाग अध्यक्ष किरणमई नायक
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: इंडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में रविवार को इफ्तार की दस्तरख्वान सजाई गई. देश दुनिया में अमन चैन और खुशहाली के लिए रोजेदारों ने बारगाहे इलाही में दोनों हाथ उठाकर दुआएं मांगी. सामूहिक रोजा इफ्तार के प्रोग्राम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिरकत की और रोजेदारों को रमजान के इस पाक महीने की मुबारकबाद दी. इफ्तार के दस्तरख्वान पर सभी धर्म के लोगों ने रोजेदारों का साथ देते हुए गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.
साजा की घटना पर सीएम ने की शांति की अपील: मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "जो घटना घटी है, वह नहीं होना चाहिए था. दो बच्चों के बीच की लड़ाई में एक नौजवान की हत्या हो गई. शिकायतों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. सभी लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें. कानून अपना काम कर रहा है." रोजा इफ्तार में विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, महिला विभाग अध्यक्ष किरणमई नायक, महंत रामसुंदर दास, राजेंद्र तिवारी और महापौर एजाज ढेबर ने भी शिरकत की.