Rajnandgaon News: हजारों लीटर पानी बहाने का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: राजनांदगांव में भाजपा ने हजारों लीटर पानी बहा दिए जाने के मामले को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विरोध में भाजपा कार्यकर्याओं ने बसंतपुर टीआई को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसंतपुर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि कथित रेत माफियाओं के माध्यम से राजनांदगांव जिले के मोहारा एनीकट से पांच गेट खोलकर शिवनाथ नदी का हजारों लीटर पानी बहा दिया गया. इससे नाराज भाजपाईयों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कुछ दिनों पहले कांकेर में भी फूड इंस्पेक्टर ने पानी में फोन गिरने के बाद हजारों लीटर पानी बहा दिया था. प्रदेश में कई लोगों को भीषण गर्मी में पानी नहीं मिल रहा है, दूसरी ओर पानी को यूं ही बहा दिया जा रहा है. इसका विरोध अब प्रदेश में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है.कांकेर में फूड इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गाज गिरी थी. इधर, राजनांदगांव में भी पानी की बर्बादी का जमकर विरोध देखने को मिल रहा है.