BJP attacks CM bhupesh baghel बीजेपी बस्तर प्रभारी का सीएम भूपेश पर पलटवार, पूछे तीन सवाल - BJP Bastar incharge santosh pandey

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 11, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने 4 सवालों का जवाब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा के बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय ने अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तीन सवाल किए हैं .संतोष पाण्डेय ने सीएम भूपेश बघेल से अपने किए गए तीन सवालों का जवाब भी मांगा है. 


सवाल नंबर एक-  16 लाख मकान जो छत्तीसगढ़ में बनने थे ये मकान हितग्राहियों को कब देने वाले हैं. क्या उसकी तिथि बताएंगे. जिससे गरीबों का छत बन सकें.

सवाल नंबर दो - आज की तारीख में आपने छत्तीगढ़िया छत्तीगढ़िया कहा और जब बारी आई तो आप KTS तुलसी को, राजीव शुक्ला को, रंजीता रंजन को और आपने छत्तीसगढ़ के कोटे में बाहर के लोगों को सांसद बनाकर भेज दिया. आप बोले थे स्थानीयता की बात, आउटसोर्सिंग नहीं करने की बात कही थी. आप से सवाल है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के लोगों को कब राज्यसभा में भेजेंगे. 

JP Nadda rally in Bastar आदिवासी वोट के लिए बस्तर दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा


सवाल नंबर तीन- 540 करोड़ का घोटाला कोयले में किया गया है. जिसमें आपके समीर बिश्नोई, सुनील अग्रवाल व्यवसायी साथ मे सूर्यकांत साथ मे लक्ष्मीकांत भूपेश के प्यारेलाल और ये रिश्ता क्या कहलाता है सौम्या चौरसिया जेल के सलाखों के भीतर हैं. अभी विगत 2 तारीख को चार्जशीट 5000 पृष्ठों की जारी हुई है. मैं ये कहना चाहूंगा ये जो डाका डला है. कोल का जो पैसा है. ये 10 जनपद में जो गया है. ये वापस कब आएगा. भूपेश जी मात्र 3 प्रश्नों का उत्तर दें.
 

सवालों के जवाब में बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल पूछे थे.लेकिन अब बीजेपी सीएम भूपेश से जवाब मांग रही है.ये वो सवाल है जो पिछले कुछ दिनों से बीजेपी ने पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विरोध करते हुए पूछे थे.अब देखना ये होगा कि सीएम भूपेश अपने सवालों के पलटवार में पूछे गए सवालों को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. 

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.