Balrampur Lightning Strike: आकाशीय बिजली गिरने से धू धू कर जलने लगा पेड़, वीडियो वायरल - पेड़ पर गिरी बिजली
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-06-2023/640-480-18840344-thumbnail-16x9-bijli.gif)
बलरामपुर: शनिवार को बलरामपुर के ग्राम शारदापुर में अचानक तेज बारिश होने लगी. तभी अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली एक सेमर के पेड़ पर गिर गई बिजली गिरते ही पेड़ पर आग लग गई और पेड़ धू धू कर जलने लगा. आसपास मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जान माल का नहीं हुआ नुकसान: इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. आकाशीय बिजली जिस समय गिरी उस दौरान पेड़ के नीचे या आसपास कोई मौजूद नहीं था. इसलिए किसी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. जिले में बारिश का मौसम शुरू होते ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई है.
गुरुवार को बिजली गिरने से तीन की मौत: बीते गुरुवार को जिले में अलग अलग जगहों पर भी आकाशीय बिजली गिरी. बारिश से बचने के लिए लोग पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.