Bilaspur News: यूथ कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत पर हुए जानलेवा हमले के मामले में हुई गिरफ्तारी - श्रीकांत वर्मा मार्ग
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: श्रीकांत वर्मा मार्ग पर यूथ कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पार्टी की कार्रवाई के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. हमले के मुख्य आरोपी यूथ कांग्रेस के ही जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों से घटना के समय उपयोग किए गये गाड़ी और हॉकी स्टीक, बेसबॉल भी जब्त किया है. वहीं सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं और एसटी-एससी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
यह है पूरी घटना: 2 जून को शाम के समय सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैग्नेटो मॉल के पास मस्तूरी ब्लाक यूथ कांग्रेस नेता विश्वजीत अनंत पर जानलेवा हमला हुआ था. युवकों ने विश्वजीत को घेरकर उसपर ताबड़तोड़ हमला किया था. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. कहा यह भी जा रहा है की वर्चस्व की लड़ाई और पुराने रंजिश में यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नीतेश ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. हमले का CCTV फूटेज भी सामने आया है, जिसके बाद उनके समर्थकों ने कार्रवाई के लिए थाना घेराव भी कर दिया. मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया.
दोनों पक्ष एक ही राजनीतिक दल के: पुरा मामला राजनीतिक होने और एक ही राजनीतिक दल से संबंधित कार्यकर्ता होने के कारण एफआईआर के बाद पुलिस भी शांत बैठे गई थी. आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा था. लेकिन जैसे ही पार्टी ने आरोपी यूथ नेताओं पर अनुशासन का डंडा चलाया और चार यूथ नेताओं को पद से निष्कासित किया. उसके बाद बिलासपुर पुलिस कार्यवाही मे जुट गई. मामले मे मुख्य आरोपी यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नीतेश ठाकुर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गये आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किये गये गाडी और हॉकी स्टीक,बेसबॉल जब्त किया है. वहीं सिविल लाइन पुलिस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.