दो साल बाद गरबा की धुन में झूमे रायपुरियन्स - रास गरबा डांडिया
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बीते दो साल से कोरोना महामारी (Corona pandemic) के कारण हर शुभ काम पर रोक लगने के कारण लोग नवरात्र (Navratra)में गरबा डांस (Garba dance) का आनंद नहीं ले पा रहे थे, ऐसे में दो साल बाद इस साल नवरात्र में गरबे की धुन में मस्ती से झूमते रायपुरियन्स (Raipurians) को देख आप भी झूम उठेंगे. कुछ छूट के साथ कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मिली है. शहर के कई स्थलों में दुर्गापूजा (Durga puja) के आयोजन किए गए हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में रास गरबा डांडिया (Ras garba dandiya) आयोजित किया गया है, जिसे देख हर कोई झूम उठेगा.