डिप्टी कलेक्टर की बेटी व फिल्म अभिनेत्री ने सहेली के साथ मिलकर स्पॉट ब्वॉय की पिटाई की - बिलासपुर का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
Chhattisgarhi film actress beat up spot boy: बिलासपुर में छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री ने बिलासा ताल के पास स्पॉट ब्वाय को बुलाकर चप्पल से उसकी पिटाई की. तोरवा लालखदान निवासी स्पॉट ब्वॉय छत्तीसगढ़ फिल्मों में काम करता है. युवक फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर युवतियों से उनका नंबर मांग लेता है और फोन पर बात कर उन्हें परेशान करता है. एक दिन उसने छत्तीसगढ़ फिल्म की अभिनेत्री को फोन किया और छेड़खानी करने लगा. उसने शादी करने का प्रस्ताव भी रख दिया. युवती ने फोन करने से मना किया पर वह नहीं माना. आखिरकार युवती ने अपनी अभिनेत्री सहेली और डिप्टी कलेक्टर की बेटी को इस बात की जानकारी दी. दोनों ने स्पॉट ब्वॉय को मिलने के बहाने बिलासा ताल के पास बुलाया और उसकी पिटाई कर दी. इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST