cm kcr new constitution row : केसी राव के बयान पर भाजपा आक्रामक, बोली- कर रहे तमाशा - भारत में संविधान को फिर से लिखने की जरूरत
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि भारत को नए संविधान की जरूरत है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान सीएम राव ने मंगलवार को कहा कि समय आ गया है कि भारत में संविधान को फिर से लिखने की जरूरत (KCR rewrite our Constitution) है. संविधान पर केसीआर के बयान को लेकर भाजपा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य टीजी वेंकटेश ने कहा है कि संविधान को फिर से लिखने या नए संविधान की मांग करना न केवल गलत है, बल्कि आंबेडकर को मानने वाले लोगों के भी खिलाफ है. बीजेपी सांसद ने कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री नए संविधान की मांग को लेकर बेवजह हंगामा कर रहे हैं.