Dhan Panchayat in Raipur: रायपुर के धान खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं से किसान संतुष्ट लेकिन फिर भी परेशान - Paddy loss due to rain Raipur
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी (Chhattisgarh Paddy Purchase 2021 )शुरू हो चुकी है. धान खरीदी केंद्रों का जायजा लेने ETV भारत छत्तीसगढ़ के हर धान खरीदी केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहा है. इसी कड़ी में टीम रायपुर के दतरेंगा धान खरीदी केंद्र (Datrenga paddy procurement center ) पहुंची और किसानों से बातचीत की. चर्चा में किसानों ने बताया कि खरीदी केंद्रों में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. लेकिन बीते दिनों बारिश के कारण धान का नुकसान (Paddy loss due to rain Raipur) हुआ है. जिस पर भूपेश सरकार(Bhupesh Government) को ध्यान देना चाहिए. किसानों ने एक सुर में बोनस एक साथ देने की भी अपील की.
Last Updated : Dec 12, 2021, 3:22 PM IST