बिलासपुर की अंकिता 6 साल से बच्चों को दे रहीं गुड टच, बैड टच का ज्ञान
🎬 Watch Now: Feature Video
संस्कृत में एक श्लोक है- यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः. यानी जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवताओं का वास होता है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) है. ये दिन महिलाओं को समर्पित है. इस दिन को महिलाओं के सम्मान के लिए मनाया जाता है. ईटीवी भारत इस मौके पर उन खास महिलाओं से आपको रू-ब-रू कराने जा रहा है, जो अपने आप में किसी नज़ीर से कम नहीं. हम बात कर रहे हैं बिलासपुर की अंकिता पांडेय की. जिन्होंने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. ये पिछले 6 सालों से बच्चों को गुड टच बैड टच का ज्ञान (ankita pandey teaches good touch bad touch to children ) देने के साथ-साथ उन्हें जागरूक कर रही हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST