Raipur: टीएस सिंहदेव ने ढाई ढाई साल के सीएम फॉर्मूले का फिर छेड़ा राग - टीएस सिंहदेव ने ढाई साल के सीएम फॉर्मूले
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. एक बार फिर, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अब तक सीएम न बन पाने का दर्द बयां किया है. बुधवार को मीडिया से बातचीत में टीएस सिंहदेव ने ढाई-ढाई साल के फाॅर्मूले पर शुरू से लेकर अब तक की बात रखी. टीएस सिंहदेव ने कहा कि "मीडिया में ढाई ढाई साल की बात चली. मेरे ऊपर भी लोगों का बहुत दबाव था. मैंने कुछ दिनों से इसे साझा भी किया. सैकड़ों फोन एक दिन में आते थे कि, बाबा कब बन रहे हैं. कब शपथ ले रहे हैं. फिर आने लगे कि क्या हो रहा है. मेरे लिए 100- 200 फोन पर डेली जवाब देना, मुश्किल काम था. वो एक अलग समय था. एक संभावना भी दिखती थी. चर्चाएं भी हो रही थी. हाईकमान ने भी बुलाया था. लगता था कि शायद कुछ हो. वो समय बीत गया."
'मुझे नहीं लगता कि चेंज करेंगे': स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा "उत्तर प्रदेश का चुनाव आया. फिर ये समय आया कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद कुछ होगा. पर उत्तर प्रदेश चुनाव को भी एक साल बीत गए. जहां तक मुझे याद है कि, 13 मार्च को उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम की घोषणा हुई थी. अब हम 19 अप्रैल में आ गए हैं. एक साल से ज्यादा समय बीत गया. अगर इसमें निर्णय नहीं हुआ, क्योंकि निर्णय तो हाईकमान को करना है. तो उन्होंने वो समय उचित नहीं समझा होगा अब तक. अब चुनाव के छह महीने पहले, जब तक कि कोई विशेष परिस्थिति न हो मुझे नहीं लगता कि चेंज करेंगे. हालांकि किसी ने ये नहीं कहा कि हम नहीं करेंगे. किसी ने ये नहीं कहा कि हम करेंगे. कोई कह कुछ नहीं रहा है, लेकिन व्यवहार में क्या दिख रहा है, पब्लिक के सामने क्या है, मीडिया के सामने क्या है कि चेंज नहीं किया."