सहदेव को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह की हकीकत जानिए - social media about sahadev
🎬 Watch Now: Feature Video
सहदेव को लेकर सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ रही है. उसमें यह कहा जा रहा है कि उसे एक कार शो रूम के मालिक ने गिफ्ट में उसे कार दिया है. लेकिन यह खबर बिल्कुल अफवाह है. कार शो रूम के मालिक ने बताया कि उसने कार सहदेव को गिफ्ट में नहीं दिया है. बल्कि उसके जरिए जिस खरीदार ने कार खरीदी है. उसकी चाबी सहदेव के जरिए थमाई है. ईटीवी भारत ने इस वीडियो की पड़ताल की और शोरूम के संचालक सुनील मनध्यानी से बातचीत की शोरूम के संचालक ने बताया, सहदेव को शोरूम में बुलाया गया था और उनका और उनके पिता का सम्मान किया गया, शोरूम के संचालक ने बताया सहदेव के हाथों एक कस्टमर को गाड़ी की चाबी दी गई है, सोशल मीडिया में खबरें वायरल हो रही है कि सहदेव को गाड़ी गिफ्ट की गई है जोकि सरासर गलत है.
Last Updated : Aug 10, 2021, 11:09 PM IST