राजनांदगांव में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, रस्साकसी रहा आकर्षण का केंद्र - Elderly people women and children took part
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 28 नवंबर से 29 नवंबर तक किया गया. शहर के ठाकुर प्यारेलाल स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल कूद का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के 1412 खिलाड़ियों ने शिरकत की और अपने खेल का जौहर दिखाया. इस आयोजन में उम्र की बाधा नहीं है. प्रत्येक उम्र के खिलाड़ी किसी भी खेल में भाग ले सकते हैं. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन 28 नवंबर से शुरू हुआ और इसका समापन आज 29 नवंबर को हुआ. जिसमें जिले के चार ब्लॉक और एक नगरी निकाय क्षेत्र के खिलाड़ियों ने शिरकत की. यहां ब्लॉक स्तर से चयनित होकर खिलाड़ी जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलने आए थे. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ की पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा कबड्डी खो-खो फुगड़ी विलस आदि शामिल हैं. आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों सहित बुजुर्गों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का जौहर दिखाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST