बिलासपुर के कोनी में सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण, 5 गुना सस्ता इलाज मिलेगा - बिलासपुर में सस्ता इलाज
🎬 Watch Now: Feature Video
super multispecialty hospital in Bilaspur: बिलासपुर के सिम्स में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोनी रोड में सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है. यह निर्माण लगभग 200 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, जिसका काम लगभग पूरा हो गया है. सिम्स मेडिकल कॉलेज पीआरओ डॉ. आरती पांडेय ने बताया कि शासन ने निजी अस्पतालों से 5 गुना कम शुल्क पर मरीजों का इलाज करने का निर्णय लिया है. मात्र 70 हजार रुपए में बाईपास और 35 हजार रुपए में मस्तिष्क का ऑपरेशन होगा. इसी तरह वोल्व ट्रांसप्लांट 75 हजार रुपए में और कैंसर का ऑपरेशन 65 हजार में होगा. अगर मरीज के पास गरीबी रेखा वाला आयुष्मान कार्ड है तो इलाज में एक रुपए भी नहीं लगेगा. 44.58 एकड़ जमीन पर मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST