सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट मैदान पर भारत बनाम नीदरलैंड के बीच 27 अक्टूबर को अगला मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. भारत व नीदरलैंड पहली बार टी20 मुकाबले में आपस में खेल रहे हैं. इसके पहले खेले गए दो एक दिवसीय मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है. इस तरह से देखा जाय तो टीम इंडिया एक और जीत के साथ अंतिम चार में स्थान बनाने की कोशिश करेगी और यह मैच बड़े अंतर से जीतकर रन रेट भी सुधारने की कोशिश करेगी.
सिडनी क्रिकेट मैदान पर T20 मैच की शुरुआत 9 जनवरी 2007 से शुरू हुई थी, जब पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इसे ऑस्ट्रेलिया ने 77 रनों के विशाल अंतर से जीता था. वहीं आखिरी मैच 22 अक्टूबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच खेल गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया की 89 रनों से करारी हार हुयी है.
इन दोनों मैंचों के बीच 10 और मैच इस मैदान पर खेल गए हैं. इस तरह से देखा जाय तो सिडनी के मैदान पर में टी20 के कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें 10 मैचों हार जीत का फैसला हुआ है, जबकि एक मैच टाई और एक मैच बिना हार जीत के खत्म हो गया. बिना हार जीत के खत्म होने वाला मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था.
टीम इंडिया का रिकॉर्ड (Team India Records on SCG)
इस मैदान पर पहले खेलने वाली 5 टीमों ने जीत हासिल की है, जबकि 5 टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है. लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने में भारतीय क्रिकेट टीम का यहां पर एक अपना रिकॉर्ड है. भारत ने इस मैदान पर कुल 4 मैच खेले हैं और सभी चारों मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है, जिसमें से 3 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्रमश से 7 विकेट, 6 विकेट और एक बार फिर से 6 विकेट से हराया है. टीम इंडिया को 8 दिसंबर 2020 को खेले गए आखिरी मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
इसे भी पढ़िए.. India vs Netherlands मैच के पहले जानिए SCG का यह रिकॉर्ड, जो है टीम इंडिया के नाम
एकलौती हार वाला मैच
जिस मैच में भारत को हार मिली थी, उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाते हुए भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया था. इस मैच में विराट कोहली की 61 गेंदों 85 रनों की जुझारू पारी के बावजूद भारत मैच हार गया, क्योंकि उसके बाद के बल्लेबाज ने बल्लेबाजी के दौरान तेजी से रन न बना सके. कोहली के साथ उस मैच में खेल रहे संजू सैम्पसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी भारत में टीम को जीत दिलाने में नाकाम याद रहे. विराट कोहली इस मैच में 18वें ओवर में आउट हो गए थे, जिसके बाद भारतीय टीम इस मैच को जीत नहीं सकी थी. आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए जरूरी रन बनाने में बाकी खिलाड़ी नाकाम रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप