एडिलेड: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बांह में मंगलवार को यहां वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई जिससे भारत की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले चिंता बढ़ गई. रोहित अभ्यास की सामान्य ड्रिल कर रहे थे। वह एडिलेड ओवल में टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ एस रघु का सामना कर रहे थे जब एक शार्ट पिच गेंद तेजी से उछलकर उनके दायीं बांह पर लगी. भारतीय कप्तान पुल शॉट खेलने के प्रयास में चूक गए और गेंद तेजी से उनकी बांह पर जा लगी. साफ दिख रहा था कि उन्हें काफी दर्द है और वह तुरंत ही अभ्यास सत्र छोड़कर चले गए.
उनकी दाहिनी बांह पर बड़ा आइस पैक बंधा हुआ था. जब वह दूर से अभ्यास सत्र देख रहे थे तो काफी परेशान लग रहे थे. मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटन ने इस बीच उनके साथ बात की. आइस पैक लगाने और कुछ देर तक विश्राम करने के बाद रोहित ने फिर से अभ्यास शुरू किया, लेकिन थ्रोडाउन विशेषज्ञ को निर्देश दिए गए कि वह तेजी से गेंद न करें और इस बीच भारतीय कप्तान ने अधिकतर रक्षात्मक शॉट ही खेले ताकि यह पता चल सके कि उनके हाथ का मूवमेंट सही है या नहीं.
-
#UDPATE | Indian captain Rohit Sharma goes back to the nets for batting practice in Adelaide, after he was hit on his right hand during a practice session ahead of the semi-final match against England pic.twitter.com/tJ0Ah8S8kD
— ANI (@ANI) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#UDPATE | Indian captain Rohit Sharma goes back to the nets for batting practice in Adelaide, after he was hit on his right hand during a practice session ahead of the semi-final match against England pic.twitter.com/tJ0Ah8S8kD
— ANI (@ANI) November 8, 2022#UDPATE | Indian captain Rohit Sharma goes back to the nets for batting practice in Adelaide, after he was hit on his right hand during a practice session ahead of the semi-final match against England pic.twitter.com/tJ0Ah8S8kD
— ANI (@ANI) November 8, 2022
चोट कितनी गंभीर है इसका पता नहीं चल पाया. भारतीय चिकित्सा टीम अभ्यास सत्र के बाद उनकी चोट का आकलन करेगी.
10 नवंबर को होगा सेमीफाइनल
टीम इंडिया 10 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में होगी. एडिलेड ओवल में ही यह मुकाबला खेला जाएगा. इस जुलाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज में मात दी थी, ऐसे में उसका पलड़ा इस मैच में थोड़ा भारी नजर आ रहा है.
पीटीआई-भाषा