ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: सिमगा में 112 बिस्तर वाले नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत - Covid Care of Balodabazar

सोमवार को सिमगा में बनाए गए नए कोविड सेंटर की शुरुआत की गई. ये अस्पताल 112 बिस्तर का बनाया गया है. बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर यह कोविड सेंटर शुरू किया गया है.

Simga covid care center
सिमगा में नए कोविड केयर सेंटर की शुरुआत
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:53 PM IST

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सोमवार से सिमगा में 112 बिस्तर वाले नए कोविड सेंटर की शुरुआत कर दी गई. इसी के साथ अब जिले में 8 वेंटिलेटर सहित 465 बिस्तर वाले कोविड हॉस्पिटल और केयर सेंटर की क्षमता विकसित कर ली गई है. इससे जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिलेगी.

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि हम आने वाले कुछ दिनों में जिले में 1 हजार से अधिक बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर तैयार कर लेंगे. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में जिला कोविड हॉस्पिटल में 8 वेंटिलेटर सहित 73 बिस्तर उपलब्ध है. उसी तरह लाइवलीहुड कॉलेज और हॉस्टल सकरी में 170 बिस्तर, अनूसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में 50 बिस्तर, डीएवी बिलाईगढ़ में 60 बिस्तर सहित सोमवार से सिमगा के आईटीआई में 112 बिस्तर उपलब्ध है.

जिले में 200 बिस्तर खाली

सोमवार शाम 5 बजे तक 465 बिस्तरों में 256 मरीज भर्ती है, जिसमें जिला कोविड हॉस्पिटल में 65 मरीज, लाइवलीहुड कॉलेज और हॉस्टल सकरी में 143 मरीज, अनूसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में 47 मरीज, डीएवी बिलाईगढ़ में 1 मरीज भर्ती है. इसके साथ जिले में लगभग 200 बिस्तर खाली है.

किसी को डरने-घबराने की जरूरत नहीं

डॉक्टर सोनवानी ने बताया कि हम आने वाले दिनों में टेस्टिंग की संख्या में काफी तेजी ला रहे है. इसके लिए जिले में संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध है. जिले में किसी भी व्यक्ति को घबराने और डरने की कोई जरूरत नहीं है. विभाग का पूरा स्टाफ लोगों की सेवा के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

अपने सुरक्षा का रखें ध्यान

डॉ. सोनवानी ने लोगों से कहा कि अपने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. मास्क, सैनिटाइजर या साबुन से लगातार हाथ धोते रहे. अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले जगहों से बचने का प्रयास करें. गर्भवती महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखे. साथ ही योग, ध्यान और गर्म पानी का सेवन नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल करें. सर्दी, बुखार, खांसी के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मितानिन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराएं.

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सोमवार से सिमगा में 112 बिस्तर वाले नए कोविड सेंटर की शुरुआत कर दी गई. इसी के साथ अब जिले में 8 वेंटिलेटर सहित 465 बिस्तर वाले कोविड हॉस्पिटल और केयर सेंटर की क्षमता विकसित कर ली गई है. इससे जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिलेगी.

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि हम आने वाले कुछ दिनों में जिले में 1 हजार से अधिक बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर तैयार कर लेंगे. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में जिला कोविड हॉस्पिटल में 8 वेंटिलेटर सहित 73 बिस्तर उपलब्ध है. उसी तरह लाइवलीहुड कॉलेज और हॉस्टल सकरी में 170 बिस्तर, अनूसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में 50 बिस्तर, डीएवी बिलाईगढ़ में 60 बिस्तर सहित सोमवार से सिमगा के आईटीआई में 112 बिस्तर उपलब्ध है.

जिले में 200 बिस्तर खाली

सोमवार शाम 5 बजे तक 465 बिस्तरों में 256 मरीज भर्ती है, जिसमें जिला कोविड हॉस्पिटल में 65 मरीज, लाइवलीहुड कॉलेज और हॉस्टल सकरी में 143 मरीज, अनूसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में 47 मरीज, डीएवी बिलाईगढ़ में 1 मरीज भर्ती है. इसके साथ जिले में लगभग 200 बिस्तर खाली है.

किसी को डरने-घबराने की जरूरत नहीं

डॉक्टर सोनवानी ने बताया कि हम आने वाले दिनों में टेस्टिंग की संख्या में काफी तेजी ला रहे है. इसके लिए जिले में संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध है. जिले में किसी भी व्यक्ति को घबराने और डरने की कोई जरूरत नहीं है. विभाग का पूरा स्टाफ लोगों की सेवा के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

अपने सुरक्षा का रखें ध्यान

डॉ. सोनवानी ने लोगों से कहा कि अपने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. मास्क, सैनिटाइजर या साबुन से लगातार हाथ धोते रहे. अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले जगहों से बचने का प्रयास करें. गर्भवती महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखे. साथ ही योग, ध्यान और गर्म पानी का सेवन नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल करें. सर्दी, बुखार, खांसी के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मितानिन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.