ETV Bharat / state

खैरागढ़: बारिश ने दिलाई गर्मी से निजात, 10 डिग्री तक लुढ़का पारा

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:31 PM IST

बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई है. मंगलवार को खैरागढ़ में तेज आंधी के साथ करीब दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई है. इसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Heavy rain in Khairagarh
खैरागढ़ में बारिश में तापमान में गिरावट

राजनांदगांव: खैरागढ़ में हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. ओडिशा से पूर्वी मध्यप्रदेश तक बनी द्रोणिका के कारण खैरागढ़ के मौसम में बदलाव आया है. मंगलवार को भी आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ करीब दो घंटे से ज्यादा बारिश हुई है. तेज बारिश की वजह से नौतपा की तपिश भी कम पड़ गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है और पारा 10 डिग्री तक लुढ़क गया है.

तापमान में गिरावट होने से लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. मौसम विभाग इसे प्री-मानसून के रूप में देख रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 8 से 10 जून तक मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, 15 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा.

खरीफ फसल की तैयारी तेज

15 जून तक मानसून सक्रिय होने की खबर किसानों के लिए राहत लेकर आई है. क्योंकि पिछले साल खरीफ और रबि दोनों फसल खराब मौसम की भेंट चढ़ गई थी. यहीं वजह है कि प्री-मानसून की खबर के बाद किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी तेज कर दी है. सोसायटियों से खाद-बीज के साथ फसल उत्पादन को लेकर नकद राशि के उठाव में तेजी आई है. खेतों में साफ-सफाई की जा रही है. साथ ही साथ जैविक खाद भी खेतों में पहुंचाई जा रही है.

अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका ओडिशा तक पूर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी और मध्य क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.

राजनांदगांव: खैरागढ़ में हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. ओडिशा से पूर्वी मध्यप्रदेश तक बनी द्रोणिका के कारण खैरागढ़ के मौसम में बदलाव आया है. मंगलवार को भी आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ करीब दो घंटे से ज्यादा बारिश हुई है. तेज बारिश की वजह से नौतपा की तपिश भी कम पड़ गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है और पारा 10 डिग्री तक लुढ़क गया है.

तापमान में गिरावट होने से लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. मौसम विभाग इसे प्री-मानसून के रूप में देख रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 8 से 10 जून तक मानसून के छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, 15 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा.

खरीफ फसल की तैयारी तेज

15 जून तक मानसून सक्रिय होने की खबर किसानों के लिए राहत लेकर आई है. क्योंकि पिछले साल खरीफ और रबि दोनों फसल खराब मौसम की भेंट चढ़ गई थी. यहीं वजह है कि प्री-मानसून की खबर के बाद किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी तेज कर दी है. सोसायटियों से खाद-बीज के साथ फसल उत्पादन को लेकर नकद राशि के उठाव में तेजी आई है. खेतों में साफ-सफाई की जा रही है. साथ ही साथ जैविक खाद भी खेतों में पहुंचाई जा रही है.

अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका ओडिशा तक पूर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी और मध्य क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.