ETV Bharat / state

बेमेतरा: राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले राजेंद्र वर्मा पार्टी से निष्कासित - Saja letest news

बेमेतरा जिले के साजा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में राजेंद्र वर्मा को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने का फैसला लिया गया है. राजेन्द्र पर आरोप है कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.

Bemetara District congress President Banshi Patel
बैठक में लिया गया निर्णय
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:05 PM IST

बेमेतरा: साजा विश्राम गृह में बुधवार को ब्ल‍ॉक कांग्रेस कमेटी साजा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थानखम्हरिया की संयुक्त बैठक रखी गई थी, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल ने की. इस दौरान साजा और थानखम्हरिया के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में कांग्रेस के राजेंन्द्र वर्मा को निष्कासित करने का फैसला लिया गया. यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. बता दें, राजेंन्द्र वर्मा ग्राम पलेनी का रहने वाला है. वर्तमान में बेमेतरा के समृद्धि विहार में निवासरत है. राजेन्द्र वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए अपने फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया अनुरोध

इस पोस्ट का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थानखम्हरिया ने निंदा की थी और जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुरोध कर राजेंद्र वर्मा को पार्टी से निष्कसित करने की मांग की थी, जिसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है. साथ ही जिला अध्यक्ष बंशी पटेल के अध्यक्षता में थाना प्रभारी को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया है.

बैठक में अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा

इस बैठक में इसके अलावा अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में साजा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा, थानखम्हरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र उपाध्याय, साजा जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा समेत पार्टी के अन्य जनप्रतिनिधी, पदाधिकारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बेमेतरा: साजा विश्राम गृह में बुधवार को ब्ल‍ॉक कांग्रेस कमेटी साजा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थानखम्हरिया की संयुक्त बैठक रखी गई थी, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल ने की. इस दौरान साजा और थानखम्हरिया के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में कांग्रेस के राजेंन्द्र वर्मा को निष्कासित करने का फैसला लिया गया. यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. बता दें, राजेंन्द्र वर्मा ग्राम पलेनी का रहने वाला है. वर्तमान में बेमेतरा के समृद्धि विहार में निवासरत है. राजेन्द्र वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए अपने फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया था.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया अनुरोध

इस पोस्ट का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थानखम्हरिया ने निंदा की थी और जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुरोध कर राजेंद्र वर्मा को पार्टी से निष्कसित करने की मांग की थी, जिसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है. साथ ही जिला अध्यक्ष बंशी पटेल के अध्यक्षता में थाना प्रभारी को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया है.

बैठक में अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा

इस बैठक में इसके अलावा अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में साजा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा, थानखम्हरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र उपाध्याय, साजा जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश वर्मा समेत पार्टी के अन्य जनप्रतिनिधी, पदाधिकारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.