ETV Bharat / state

रायपुर: आरंग नगर पालिका अध्यक्ष समेत 14 लोग कोरोना से संक्रमित

रायपुर जिले के आरंग में नगर पालिका अध्यक्ष सहित 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी संक्रमितों को रायपुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

Arang Corona Update
आरंग में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:40 PM IST

रायपुर: आरंग नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना कहर बरपा रहा है. आरंग में जैसे ही कोरोना जांच में तेजी आई है. वैसे ही संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में गुरुवार को कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिसमें आरंग नगर पालिका अध्यक्ष सहित 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केएस रॉय ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज कुल 145 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 45 एंटीजन, 60 आरटीपीसीआर और 40 थ्रूनॉट टेस्ट शामिल है. 45 एंटीजन टेस्ट में से 14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

संक्रमित मरीजों में 5 आरंग शहर और 9 ग्रामीण क्षेत्र के हैं. बीते बुधवार को आरटीपीसीआर और थ्रूनॉट की रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल प्रशासन संक्रमित मरीजों को रायपुर के कोविड-19 हॉस्पिटल भेजने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के बाद उन्हें भी जांच के लिए आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलाया जा रहा है.

महासमुंद एसपी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस का कहर पूरे छत्तीसगढ़ में जारी है. प्रदेश के सभी जिलों में नए मरीजों की पहचान हो रही है. महासमुंद के एसपी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिवार समेत अन्य 19 सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बीती रात 1 हजार से अधिक मरीजों की पुष्टि

महासमुंद एसपी ने पिछले सात दिनों में उनसे मिलने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. बुधवार देर रात तक 1 हजार 209 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. साथ ही 10 लोगों की मौत भी हुई. प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 231 पहुंच गया है.

रायपुर: आरंग नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना कहर बरपा रहा है. आरंग में जैसे ही कोरोना जांच में तेजी आई है. वैसे ही संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में गुरुवार को कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिसमें आरंग नगर पालिका अध्यक्ष सहित 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केएस रॉय ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज कुल 145 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 45 एंटीजन, 60 आरटीपीसीआर और 40 थ्रूनॉट टेस्ट शामिल है. 45 एंटीजन टेस्ट में से 14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

संक्रमित मरीजों में 5 आरंग शहर और 9 ग्रामीण क्षेत्र के हैं. बीते बुधवार को आरटीपीसीआर और थ्रूनॉट की रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल प्रशासन संक्रमित मरीजों को रायपुर के कोविड-19 हॉस्पिटल भेजने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के बाद उन्हें भी जांच के लिए आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलाया जा रहा है.

महासमुंद एसपी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस का कहर पूरे छत्तीसगढ़ में जारी है. प्रदेश के सभी जिलों में नए मरीजों की पहचान हो रही है. महासमुंद के एसपी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिवार समेत अन्य 19 सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बीती रात 1 हजार से अधिक मरीजों की पुष्टि

महासमुंद एसपी ने पिछले सात दिनों में उनसे मिलने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. बुधवार देर रात तक 1 हजार 209 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. साथ ही 10 लोगों की मौत भी हुई. प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 231 पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.