सूरजपुर: दितेश रॉय सोशल मीडिया में सामाजिक जागरूकता के वीडियो अपलोड करता है. दितेश के एक लाख सब्सक्राइबर बन चुके हैं. इसके साथ ही अच्छी आमदनी भी हो रही है. जिले में नाम भी रोशन हुआ है. दितेश लोगों को उन्नत खेती के तरीके, ठगी से बचने के तरीके जैसे जागरूकता से जुडे़ वीडियो बनाता है. उनके 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इसके लिए youtube ने दितेश को सिल्वर प्ले बटन से नवाजा है.
महासमुंद: एक आरक्षक ऐसा भी, सोशल मीडिया की कमाई से जरूरतमंदों की कर रहा मदद
शौक के लिए शुरू किया था वीडियो डालना
दितेश ने youtube पर शौक से वीडियो डालना शुरू किया था. संभाग के आस-पास के पर्यटन स्थल के साथ सामाजिक जागरूकता के वीडियो डाला. साथ ही दितेश ने अपने चैनल में उन्नत कृषि के बारे में भी वीडियो बनाये. उन्होंने कई मुद्दों पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला है. जिसे काफी पसंद किया गया है.
बेबी शार्क बना यूट्यूब पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो
सोशल मीडिया में मिली पहचान
सुरजपुर जिले के गणेशपुर सिलफिली ग्राम में रहने वाले दितेश ने आज सोशल मीडिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. ऑनलाइन कमाई कर दूसरों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. आज इनके पास कई कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन के ऑफर आते रहते हैं. जिस से इन्हें हर माह 40 से 50 हजार की कमाई हो रही है.