ETV Bharat / state

सूरजपुर: आरोपी ने थाने में की आत्महत्या, टीआई समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड

एक युवक ने जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद चंदौरा थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

युवक ने थाने में लगाई फांसी
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Jun 26, 2019, 5:27 PM IST

सूरजपुर: चंदौरा थाने में घरेलू विवाद में लाए गए युवक ने जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद चंदौरा थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने ये कार्रवाई की है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

युवक ने थाने में लगाई फांसी

डोमहत गांव की रहने वाली युवती की शादी युवक से हुई थी. युवक अपनी पत्नी से मिलने डोमहत गांव आया हुआ था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पत्नी ने चंदौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया और जेल में बंद कर दिया गया.

एसपी ने मानी लापरवाही
दोपहर करीब 12 बजे आरोपी ने हवालात के दरवाजे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही थाना परिसर में भीड़ जमा हो गई. थाने के अंदर सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने चंदौरा थाना के प्रभारी और थाने में पदस्थ अन्य नौ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. मीडिया को जाने की अमनुमति नहीं है और मेन गेट बंद कर दिया गया है.

दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई

तनाव की स्थिति को देखते हुए थाने में एसडीओपी राकेश पाटन वार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं एसपी ने कहा कि थाने में लापरवाही हुई है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

सूरजपुर: चंदौरा थाने में घरेलू विवाद में लाए गए युवक ने जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद चंदौरा थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने ये कार्रवाई की है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

युवक ने थाने में लगाई फांसी

डोमहत गांव की रहने वाली युवती की शादी युवक से हुई थी. युवक अपनी पत्नी से मिलने डोमहत गांव आया हुआ था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पत्नी ने चंदौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद युवक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया और जेल में बंद कर दिया गया.

एसपी ने मानी लापरवाही
दोपहर करीब 12 बजे आरोपी ने हवालात के दरवाजे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही थाना परिसर में भीड़ जमा हो गई. थाने के अंदर सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने चंदौरा थाना के प्रभारी और थाने में पदस्थ अन्य नौ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. मीडिया को जाने की अमनुमति नहीं है और मेन गेट बंद कर दिया गया है.

दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई

तनाव की स्थिति को देखते हुए थाने में एसडीओपी राकेश पाटन वार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं एसपी ने कहा कि थाने में लापरवाही हुई है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सूरजपुर- जिले के चंदौरा थाना में पति पत्नी विवाद पर लाए गए युवक ने थाना हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद जिले के पुलिस कप्तान गिरिजा शंकर जायसवाल ने चंदवारा थाना के प्रभारी समेत 10 लोगों को निलंबित कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।

Body:दरअसल ग्राम डोमहत निवासी प्रकाश सारथी की पुत्री का विवाह कृष्णा सारथी से हुआ था और वह अपनी पत्नी से मिलने डोमहत आया था, इसी दौरान किसी बात को लेकर कृष्णा सारथी का अपनी पत्नी से विवाद हो गया। जिसकी शिकायत पत्नी ने चंदौरा थाना में की थी। चंदौरा पुलिस के द्वारा शिकायत जांच के दौरान आरोपी पति कृष्णा को थाना लाया गया और पूछताछ के बाद उसे हवालात में बंद कर दिया गया। दोपहर करीब 12 बजे आरोपी पति कृष्णा सारथी ने हवालात के दरवाजे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कृष्णा सारथी नामक युवक के द्वारा हवालात में फांसी लगा लेने की खबर जैसे ही क्षेत्र में पहुंची लोगों का थाना परिसर में मजमा लग गया। ,,,,,आरोपी युवक कृष्णा सारथी के द्वारा थाना के अंदर आत्महत्या कर लेने की खबर जैसे ही जिले के पुलिस अधीक्षक जीएस जायसवाल को मिली वैसे ही उन्होंने संपूर्ण घटना की जानकारी ली और मामले की गंभीरता को देखते हुए चांदोरा थाना के प्रभारी व थाने में पदस्थ अन्य नौ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया,,,,चंदौरा थाना में युवक द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना पर मीडिया को थाना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मुख्य द्वार को बंद कर प्रतिबंधित कर दिया गया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए थाने में एसडीओपी राकेश पाटन वार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वही एस. पी. ने बताया कि थाने में लापरवाही हुई है जुडिशियल जांच की मांग की है जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

बाईट - जी.एस. जायसवाल,,,एस. पी.सूरजपुरConclusion:
Last Updated : Jun 26, 2019, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.