सूरजपुर : जिले में शनिवार को एक और युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है. युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा था, जिसके बाद उसे सूरजपुर के पर्री गांव में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था.
पॉजिटिव मरीज ठीक होकर लौटे घर
बता दें कि सरगुजा संभाग में सबसे पहले सूरजपुर के जजावल स्थित राहत कैंप में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी. दो दिन के भीतर ही यहां 6 पॉजिटिव केस मिले थे, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था. रायपुर एम्स से सभी स्वस्थ्य होकर लौटे थे. इसी बीच एक आरक्षक दोबारा पॉजिटिव हो गया था, जिसका इलाज अंबिकापुर के कोविड अस्पताल में जारी है. इसके अलावा दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटा एक अन्य युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि वह इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुका है.
4 मई की रात सूरजपुर जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. दोनों मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से लौटे मजदूर थे, दोनों को बसदेई के नवोदय स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसके बाद आज को युवक के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है.