ETV Bharat / state

सूरजपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या हुए 4, मुंबई से लौटा युवक निकला पॉजिटिव - Youth returned from Mumbai found corona positive

सूरजपुर में शनिवार को एक और युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा था. युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Surajpur corona positive
सूरजपुर कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:40 PM IST

सूरजपुर : जिले में शनिवार को एक और युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है. युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा था, जिसके बाद उसे सूरजपुर के पर्री गांव में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था.

Surajpur corona positive
सूरजपुर कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया था. शनिवार की दोपहर जांच की रिपोर्ट आई है, जिसमें युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने युवक को अंबिकापुर कोविड अस्पताल भेज दिया है. युवक ओडगी तहसील के इंजानी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो मुंबई के अंधेरी इलाके में रहकर वहां काम करता था.

पॉजिटिव मरीज ठीक होकर लौटे घर
बता दें कि सरगुजा संभाग में सबसे पहले सूरजपुर के जजावल स्थित राहत कैंप में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी. दो दिन के भीतर ही यहां 6 पॉजिटिव केस मिले थे, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था. रायपुर एम्स से सभी स्वस्थ्य होकर लौटे थे. इसी बीच एक आरक्षक दोबारा पॉजिटिव हो गया था, जिसका इलाज अंबिकापुर के कोविड अस्पताल में जारी है. इसके अलावा दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटा एक अन्य युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि वह इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुका है.

पढ़ें:-केंद्र ने मजदूरों को भगवान भरोसे छोड़ा, छत्तीसगढ़ सरकार ने देश में सबसे अच्छी व्यवस्था की: खाद्य मंत्री

4 मई की रात सूरजपुर जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. दोनों मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से लौटे मजदूर थे, दोनों को बसदेई के नवोदय स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसके बाद आज को युवक के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है.

सूरजपुर : जिले में शनिवार को एक और युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है. युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा था, जिसके बाद उसे सूरजपुर के पर्री गांव में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था.

Surajpur corona positive
सूरजपुर कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा गया था. शनिवार की दोपहर जांच की रिपोर्ट आई है, जिसमें युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने युवक को अंबिकापुर कोविड अस्पताल भेज दिया है. युवक ओडगी तहसील के इंजानी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो मुंबई के अंधेरी इलाके में रहकर वहां काम करता था.

पॉजिटिव मरीज ठीक होकर लौटे घर
बता दें कि सरगुजा संभाग में सबसे पहले सूरजपुर के जजावल स्थित राहत कैंप में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई थी. दो दिन के भीतर ही यहां 6 पॉजिटिव केस मिले थे, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था. रायपुर एम्स से सभी स्वस्थ्य होकर लौटे थे. इसी बीच एक आरक्षक दोबारा पॉजिटिव हो गया था, जिसका इलाज अंबिकापुर के कोविड अस्पताल में जारी है. इसके अलावा दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटा एक अन्य युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि वह इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुका है.

पढ़ें:-केंद्र ने मजदूरों को भगवान भरोसे छोड़ा, छत्तीसगढ़ सरकार ने देश में सबसे अच्छी व्यवस्था की: खाद्य मंत्री

4 मई की रात सूरजपुर जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. दोनों मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से लौटे मजदूर थे, दोनों को बसदेई के नवोदय स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसके बाद आज को युवक के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.