सूरजपुर: ETV भारत की पहल के बाद बिहार से छत्तीसगढ़ आए मजदूरों को 3 दिनों से खाना नसीब नहीं हुआ था, लेकिन ईटीवी भारत की पहल के बाद इन तीन मजदूरों को 3 दिन बाद खाना नसीब हो पाया है और अब प्रशासन इनकी समस्या को सुन रहा है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लागू 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद काम नहीं होने की वजह से रोजी-रोटी की समस्या के चलते देशभर में मजदूरों का पलायन हो रहा है. दिल्ली-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्य हैं. जहां से लोग पैदल ही अपने गांव वापस जा रहे हैं.
ETV भारत ने जिला पंचायत सीईओ को दी जानकारी
इसी बीच सूरजपुर जिले के गांव ब्रिज बाहर में भी बिहार के बेगूसराय के मजदूर हाउसिंग बोर्ड की निर्माणाधीन बिल्डिंग में फंसे हुए हैं. जिनको 3 दिन से खाना नसीब नहीं हुआ था. मौके पर पहुंची ETV भारत की टीम ने पूरे मामले की जानकारी जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन को दी.इसके बाद तत्काल एक्शन लेते हुए सचिव और ग्राम सरपंच को निर्देशित कर मजदूरों के भोजन और राशन की व्यवस्था की गयी. मजदूरों ने ETV भारत का शुक्रिया भी अदा किया.