सूरजपुर: सूरजपुर के वार्ड नंबर 2 के निवासियों ने सरकारी शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर विरोध जताया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोल दी गई है. इन दुकानों के होने से आम लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शराबी मोहल्ले की लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं.
युवाओं को शराब की लत: प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शराब दुकान होने से युवाओं को शराब की लत लग रही है. ज्यादातर युवा घरवालों से छिप कर शराब पी रहे हैं. खेतों और मुख्य सड़कों पर शराब की बोतल फेंकी जा रही है.
पहले भी कर चुके हैं विरोध: स्थानीय लोगों ने पहले भी शराब दुकान हटाने के लिए आंदोलन किया था. लेकिन अबतक शराब दुकान नहीं हटाई गई है. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने एक महीने के अंदर शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया है.
सिर्फ आश्वासन से लोग परेशान: पहले भी शराब दुकान को लेकर आंदोलन हुआ था. इसके बाद इस दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. तीन चार महीने बाद फिर से उसी जगह पर दुकान को वापस खोला जा रहा था. 2 महीने पहले महिलाओं ने विरोध किया था. कलेक्टर सहित आला अधिकारियों से गुहार लगाई थी कि यहां से शराब दुकान को हटाया जाए, लेकिन आश्वासन ही दिया गया.
एक बार फिर मिला आश्वासन: दुकान को फिर खोलने के बाद आज महिलाओं ने शराब दुकान हटाने को लेकर आंदोलन किया. तहसीलदार ने आकर महिलाओं से चर्चा की. 1 महीने के अंदर शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आश्वासन मिला है.
अगर नहीं हटी दुकान तो होगा बड़ा प्रदर्शन: आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर 1 महीने के अंदर यहां से दुकान नहीं हटाई गई तो दुकान में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.