ETV Bharat / state

सूरजपुर में हर्बल गुलाल से जिलेवासी मनाएंगे होली - कोरोना संक्रमण

सूरजपुर जिले की स्व सहायता समूह की महिलाएं हर्बल गुलाल बनाकर मजबूत बन रहीं है. लोगों को भी हर्बल गुलाल पसंद आ रहा है. जिले के अधिकांश लोग हर्बल गुलाल खरीदकर होली मनाने की बात कर रहे हैं.

हर्बल गुलाल , Herbal gulal
हर्बल गुलाल
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 10:13 PM IST

सूरजपुरः जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार होली शांतिपूर्ण मनाई जा रही है. ऐसे में लोग हुड़दंग से बच रहे हैं. केमिकल युक्त गुलाल से भी लोगों ने किनारा कर लिया है. जिससे बजारों में हर्बल गुलाल की मांग बढ़ी है. अधिकांश लोग हर्बल गुलाल से होली मनाने की बात कर रहे हैं. लोगों के इस कदम से जिले में संचालित स्व सहायता समूह की महिलाओं में खुशी है. ये महिलाएं गेंदा और अन्य प्रकृतिक फूलों से हर्बल गुलाल तैयार किया है. मांग बढ़ने से इनकी आमदनी भी बढ़ी है.

सूरजपुर में हुई हर्बल गुलाल की बिक्री

हर्बल गुलाल से होगी होली

इस बार के होली के त्योहार में जहां होली के बाजार से रौनक गायब है. वहीं जिले के महिला समूह का बनाया हुआ हर्बल गुलाल लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. प्राकृतिक और घरेलू सामग्रियों से तैयार गुलाल की खरीदारी लोग खूब कर रहे हैं. केमिकल रहित गुलाल का डिमांड बढ़ा है. जिसकी जानकारी महिला समूह के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर माधुरी भंडारी ने दी. उन्होंने बताया कि लोगों के इस कदम से महिला समूह को आर्थिक मजबूती मिल रही है.

SPECIAL: परंपरा और प्रकृति के साथ मनाएं हर्बल होली

हर्बल गुलाल बनाकर महिलाएं बन रही सशक्त

महिला समूह के सदस्यों ने बताया कि महिला समूह के लिए पूरा कोरोना काल कुछ भी अच्छा नहीं रहा. ऐसे में होली के त्योहार के लिए एक माह पहले से हर्बल गुलाल बनाने में जुट गई थी. हर्बल गुलाब को बेच कर महिला समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. जिले के अपर कलेक्टर ने हर्बल गुलाल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के इस हुनर से लोग भी बिमारियों से बचेंगे.

सूरजपुरः जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार होली शांतिपूर्ण मनाई जा रही है. ऐसे में लोग हुड़दंग से बच रहे हैं. केमिकल युक्त गुलाल से भी लोगों ने किनारा कर लिया है. जिससे बजारों में हर्बल गुलाल की मांग बढ़ी है. अधिकांश लोग हर्बल गुलाल से होली मनाने की बात कर रहे हैं. लोगों के इस कदम से जिले में संचालित स्व सहायता समूह की महिलाओं में खुशी है. ये महिलाएं गेंदा और अन्य प्रकृतिक फूलों से हर्बल गुलाल तैयार किया है. मांग बढ़ने से इनकी आमदनी भी बढ़ी है.

सूरजपुर में हुई हर्बल गुलाल की बिक्री

हर्बल गुलाल से होगी होली

इस बार के होली के त्योहार में जहां होली के बाजार से रौनक गायब है. वहीं जिले के महिला समूह का बनाया हुआ हर्बल गुलाल लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. प्राकृतिक और घरेलू सामग्रियों से तैयार गुलाल की खरीदारी लोग खूब कर रहे हैं. केमिकल रहित गुलाल का डिमांड बढ़ा है. जिसकी जानकारी महिला समूह के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर माधुरी भंडारी ने दी. उन्होंने बताया कि लोगों के इस कदम से महिला समूह को आर्थिक मजबूती मिल रही है.

SPECIAL: परंपरा और प्रकृति के साथ मनाएं हर्बल होली

हर्बल गुलाल बनाकर महिलाएं बन रही सशक्त

महिला समूह के सदस्यों ने बताया कि महिला समूह के लिए पूरा कोरोना काल कुछ भी अच्छा नहीं रहा. ऐसे में होली के त्योहार के लिए एक माह पहले से हर्बल गुलाल बनाने में जुट गई थी. हर्बल गुलाब को बेच कर महिला समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं. जिले के अपर कलेक्टर ने हर्बल गुलाल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के इस हुनर से लोग भी बिमारियों से बचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.