सूरजपुर: भटगांव परकोली से रिश्ते को तार-तार करने की एक घटना सामने आई है. यहां एक महिला खाने में अपने पति को जहर देकर शौचालय में बंद कर पड़ोस के एक युवक के साथ फरार हो गई है. जहरखुरानी के बाद शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है, भटगांव परकोली के रहने वाले पप्पू ठाकुर की पत्नी रक्षा बंधन के मौके पर भाई को राखी बांधने अपने मायके गई थी. जिसके बाद 3 अगस्त को पप्पू ठाकुर अपनी पत्नी को वापस लाने ससुराल कसकेला गांव गया था. जहां 3 दिन रहने के बाद पप्पू ठाकुर ने 6 अगस्त को अपनी पत्नी से वापस घर चलने को कहा. जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे खाना खाने के बाद चलने की बात कही और पप्पू को खाने के लिए दी. खाना खाने के बाद पप्पू शौचालय में गया, जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे शौचालय में ही बंद कर दिया. जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी. जिसपर उसे जहरखुरानी का एहसास हुआ.
पढ़ें-9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी मौलाना गिरफ्तार
इलाज के दौरान तोड़ा दम
थोड़ी देर बाद जब पप्पू का साला घर पहुंचा तो उसने पप्पू को शौचालय में बंद देखा. जिसके बाद उसने इसकी सूचना अपनी और पप्पू की मां को दी. सूचना के बाद मौके पहुंची पप्पू की सास ने पप्पू को अस्पताल में भर्ती कराई. इस दौरान पप्पू ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे धोखे से खाने में जहर देखर शौचालय में बद कर पड़ोस के एक युवक के साथ भाग गई है. पप्पू को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है.