सूरजपुर: प्रतापपुर के पंडोपारा में रहने वाली एक विधवा महिला ने सरकारी भवन पर कब्जा कर लिया है. विधवा महिला को अधिकारियों ने नया घर बनाकर नहीं दिया था. विधवा पंडो महिला ने अपने बेटे के साथ सरकारी आवास में कब्जा कर लिया. महिला ने अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. कहा कि उनके कारण उसका पुराना घर खराब हो गया है. जब तक अपना वादा पूरा नहीं करते, तब घर खाली नहीं करेगी.
पढ़ें: SPECIAL: क्या भगवान राम का है 90 किलो का ये धनुष ?
पंडोपारा में छात्रावास भवन का निर्माण हो रहा है. महिला पंडोपारा में रहती है. जहां बिल्डिंग बन रही है. पूरी जमीन महिला के कब्जे की थी. महिला का कहना है अधिकारियों ने घर बनाकर देने का वादा किया था. अब अधिकारी महिला को घर बनाकर नहीं दे रहे हैं. ऐसे में वह सरकारी भवन पर कब्जा कर ली है.
पढ़ें: केद्रों से धान का उठाव नहीं, मौसम ने खड़ी की परेशानी
सांप काटने से हो गई थी पति की मौत
पंडो जनजाति की महिला रामबाई ने बताया कि उसके पति रामबली की मौत 7 साल पहले सांप काटने से हो गई थी. इस जगह पर उन्होंने ही घर बनाया था. अब वह अपने 12 साल बेटे रमेश के साथ रहती है. बाकी जमीन पर भी उनका कब्जा था. जिसमें वे खेती बाड़ी करती थी. कुछ साल पहले अधिकारी आए थे. सरकारी जमीन का हवाला देकर, उसे घर छोड़ने को बोल रहे थे. वह नहीं मानी. उसके पास दूसरा कोई सहारा नहीं था.
बारिश के कारण घर का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया
छात्रावास से बाहर दूसरी जगह घर बनाकर देने को कहा गया था. वह तैयार हो गई थी. उन्होंने निर्माण कार्य शुरू करा दिया. निर्माण के दौरान वह अपने घर में ही रह रही थी. छात्रावास बनकर तैयार हो गया, लेकिन अधिकारियों ने उसे घर बनाकर नहीं दिया. कई बार उसने अपनी बात भी रखी. सबने अनसुना कर दिया. उसने बताया कि उसके घर के चारों तरफ बाउंड्री कर दी गई है. उसका घर नीचे हो गया और पानी निकलने की कोई जगह नहीं बची है. बारिश के कारण घर का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया है.
'वादा पूरा करने के बाद खाली करूंगी भवन'
रामबाई अब छात्रावास परिसर में बने एक क्वार्टर में रह रही है. यह प्यून क्वार्टर है. इसकी लिपाई पुताई भी नहीं हुई है. रामबाई ने बताया कि घर बनाने के साथ अधिकारियों ने कई वायदे किये थे, लेकिन अब वे सब कुछ भूल गए हैं. उनके कारण वह बेघर होने की स्थिति में है. जब तक अपना वादा पूरा नहीं करते, तब घर खाली नहीं करेगी.