ETV Bharat / state

प्रतापपुर पहुंचे रामभक्त प्रेम लाल निषाद का जोरदार स्वागत - journey from cycle to Ayodhya

प्रेम लाल निषाद पेशे से एक ऑटो चालक हैं. जिन्होंने प्रण किया था की जब सर्वोच्च न्यायलय से रामलला के पक्ष में फैसला आएगा. उसके बाद वे साइकिल से अयोध्या तक यात्रा करेंगे.

प्रतापपुर पहुंचे रामभक्त प्रेम लाल निषाद
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:07 PM IST

प्रतापपुर/सूरजपुर : पत्थलगांव से साइकिल चलाकर 500 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या यात्रा पर निकले रामभक्त प्रेम लाल निषाद का प्रतापपुर में भव्य स्वागत किया गया.

दरअसल, प्रेम लाल निषाद पेशे से एक ऑटो चालक हैं. जिन्होंने प्रण किया था की जब सर्वोच्च न्यायलय से रामलला के पक्ष में फैसला आएगा. उसके बाद वह साइकिल से अयोध्या तक यात्रा करेंगे.

पढ़ें : कांकेर: कबाड़ में मिली राष्ट्रपति की तस्वीर

सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के बाद प्रण पूरा करने के लिए रामभक्त प्रेम लाल निषाद अपनी साइकिल से आयोध्या की यात्रा शुरू कर दी है. प्रतापपुर पहुंचने पर प्रेम लाल निषाद का भव्य स्वागत किया गया.

प्रतापपुर/सूरजपुर : पत्थलगांव से साइकिल चलाकर 500 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या यात्रा पर निकले रामभक्त प्रेम लाल निषाद का प्रतापपुर में भव्य स्वागत किया गया.

दरअसल, प्रेम लाल निषाद पेशे से एक ऑटो चालक हैं. जिन्होंने प्रण किया था की जब सर्वोच्च न्यायलय से रामलला के पक्ष में फैसला आएगा. उसके बाद वह साइकिल से अयोध्या तक यात्रा करेंगे.

पढ़ें : कांकेर: कबाड़ में मिली राष्ट्रपति की तस्वीर

सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के बाद प्रण पूरा करने के लिए रामभक्त प्रेम लाल निषाद अपनी साइकिल से आयोध्या की यात्रा शुरू कर दी है. प्रतापपुर पहुंचने पर प्रेम लाल निषाद का भव्य स्वागत किया गया.

Intro:एंकर- 500 किलोमीटर की सायकल से अयोध्या यात्रा करने निकला छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव का एक राम भक्त प्रेम लाल निषाद Body:500 किलो मीटर की दूरी सायकल से करने का लिया प्रण

प्रतापपुर के अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे राम भक्त निषाद Conclusion:प्रतापपुर- विदित हो की हाल ही में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के फैसले के बाद देश भर में आस्था से जुड़े लोग तरह तरह से अपने खुशी और आस्था को प्रकट कर रहे हैं उसी तारतम्य छत्तीसगढ़ से पत्थलगांव के एक राम भक्त प्रेम लाल निषाद ने पत्थलगांव गाँव से अयोध्या तक की लगभग 500 किलो मीटर की दूरी सायकल से करने का प्रण लिऐ हुऐ हैं !
इसी तारतम्य में राम भक्त कल अम्बिकापुर से रवाना होकर आज प्रातः प्रतापपुर अग्रवाल धरम साला पहुंचे जहां प्रतापपुर में भगवा हिंदू क्रान्ति दल के सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया !
जिसमें भगवा हिन्दू क्रान्ति के अध्य़क्ष फलेस्वर यादव ने अन्य सभी सदस्यों से चन्दा एकत्रित कर राम भक्त प्रेम लाल निषाद को फल -प्रसाद व सहयोग राशि प्रदान किया गया !
वहीं राम भक्त श्री निषाद से विशेष बात चित में यह बताया गया की वे पेशे से एक आटो चालक हैं और उनका एक प्रण था की जिस दिन माननीय सर्वोच्च न्यायलय द्वारा राम लला के पक्ष में निर्णय आएगा उसके बाद वे सायकल से अयोध्या की तीर्थ यात्रा करेंगे ! तथा उनके द्वारा बताया गया की आज रात्रि विश्राम वाड्रफनगर में किया जाऐगा !
इस दौरान फलेस्वर यादव , संदीप रजक , अन्केस तिवारी , सोनू दुबे , सचिन तायल , अभिषेक यादव व अन्य काफ़ी संख्या में भगवा हिन्दू क्रान्ति दल के सदस्य मौजूद रहे !

बाइट- प्रेम लाल निषाद राम भक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.