प्रतापपुर/सूरजपुर : पत्थलगांव से साइकिल चलाकर 500 किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या यात्रा पर निकले रामभक्त प्रेम लाल निषाद का प्रतापपुर में भव्य स्वागत किया गया.
दरअसल, प्रेम लाल निषाद पेशे से एक ऑटो चालक हैं. जिन्होंने प्रण किया था की जब सर्वोच्च न्यायलय से रामलला के पक्ष में फैसला आएगा. उसके बाद वह साइकिल से अयोध्या तक यात्रा करेंगे.
पढ़ें : कांकेर: कबाड़ में मिली राष्ट्रपति की तस्वीर
सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के बाद प्रण पूरा करने के लिए रामभक्त प्रेम लाल निषाद अपनी साइकिल से आयोध्या की यात्रा शुरू कर दी है. प्रतापपुर पहुंचने पर प्रेम लाल निषाद का भव्य स्वागत किया गया.