सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अभी बदला हुआ है. राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे जिले में ठंड बढ़ गई है.
बारिश और ओले की वजह से छत्तीसगढ़ में ठंड और कोहरा बढ़ गया है. मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है.
100 मीटर से कम हुई विजिबिलिटी
बता दें कि जिले में 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं कोहरे की वजह से लोग परेशान हैं. कोहरा इतना ज्यादा है कि विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो गई है.
10 डिग्री तक पहुंचा पारा
बारिश से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोग अलाव के सहारे दिन गुजारने को मजबूर हैं.