सूरजपुर: देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन दतिमा गांव में फैली गंदगी अभियान को आईना दिखा रही है. गांव की व्यवस्था तो भगवान भरोसे है. इलाके में 16 टंकियां तो लगा दी गई हैं. लेकिन इससे निकलने वाले पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. आलम यह है कि टंकी से बहने वाले पानी से इलाके में किचड़ का दलदल बन गया है.
गंदगी की वजह से इलाके में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है. जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. बरसात में तो पानी जमा होने की वजह से इलाके में हाय तौबा मच जाती है. ग्रामीण पानी निकासी की समस्या को लेकर सरपंच से कई बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन ग्रामीणों को हर बार महज आश्वासन के कुछ हाथ नहीं लगा.
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय निकासी की समस्या ठीक करने का वादा किया गया था, लेकिन अब भी जस की तस है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बरसात के समय तो यहां पर जमा पानी घरों तक घुस जाता है. जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है.
समस्या का किया जाएगा समाधान: सरपंच
वहीं मामले में सरपंच ने कोरोना वायरस का बहाना बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. सरपंच का कहना है कि 'सब कुछ सामान्य होने के बाद तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा'.
ग्रामीण हो रहे परेशान
बहरहाल पंचायत के उदासीन रवैया और अनदेखी की वजह से गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. गांव में नालियों का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात ये है कि पंचायत प्रतिनिधि या विभाग के आला अधिकारी इस ओर कब तक ध्यान देते हैं.