ETV Bharat / state

सूरजपुरः रख-रखाव के अभाव में वाटर एटीएम बना शो पीस - गर्मी से बढ़ाई मुसीबत

सूरजपुर के वाटर एटीएम कई महीनों से खराब पड़े हैं. रखरखाव की कमी से यह कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं. जिसकी वजह से इस गर्मी के मौसम में शहरवासियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन इसे जल्द ठीक कराने का दावा कर रहा है.

वॉटर एटीएम, water atm
रख-रखाव के अभाव में वाटर एटीएम बना शो पीस
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:34 PM IST

सूरजपुरः अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी से लोगों की हालत खराब होने लगी है. सुबह से ही धूप तेज होने से राहगीरों को कम समय में प्यास लगने लगती है. शासन-प्रशासन ने राहगीरों को पानी देने के लिए वाटर एटीएम की शुरुआत हुई थी. इस एटीएम से लोगों को कम पैसे में ठंडा पानी देने का वादा किया गया था. लेकिन शहर में लगे वाटर एटीएम कई महीनों से खराब पड़े हैं. जिससे लोगों को पीने की पानी की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.

रख-रखाव के अभाव में वाटर एटीएम बना शो पीस

शहर के सभी तीन वाटर एटीएम खराब

नगर पालिका सूरजपुर में नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 3 वाटर एटीएम लगाए हैं. लाखों की लागत से एक साल पहले लगाए गए वाटर एटीएम खराब पड़े हुए हैं. खराब वाटर एटीएम के कारण राहगिरों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. राहगीर और दुकानदार पानी के लिए इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन भी पूरी तरह से उदासीन नजर आ रहा है.

सूरजपुर बस स्टैंड पर नहीं है पेयजल की सुविधा

प्रभारी सीएमओ ने जल्द ठीक कराने का दिया आश्वासन

सूरजपुर नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ ने बताया कि शहर में मौजूद तीनों वाटर एटीएम को जल्द ठीक कराया जाएगा. शहरवासियों को जल्द ही शुद्ध और सस्ता पीने का पानी मिलने लगेगी. उन्होंने कहा कि जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत हर साल होती है. गिरते जलस्तर के चलते खराब पड़े हैंडपंप को भी ठीक कराने के लिए संबंधित विभाग को भी पत्र लिखा गया है.

सूरजपुरः अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी से लोगों की हालत खराब होने लगी है. सुबह से ही धूप तेज होने से राहगीरों को कम समय में प्यास लगने लगती है. शासन-प्रशासन ने राहगीरों को पानी देने के लिए वाटर एटीएम की शुरुआत हुई थी. इस एटीएम से लोगों को कम पैसे में ठंडा पानी देने का वादा किया गया था. लेकिन शहर में लगे वाटर एटीएम कई महीनों से खराब पड़े हैं. जिससे लोगों को पीने की पानी की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.

रख-रखाव के अभाव में वाटर एटीएम बना शो पीस

शहर के सभी तीन वाटर एटीएम खराब

नगर पालिका सूरजपुर में नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 3 वाटर एटीएम लगाए हैं. लाखों की लागत से एक साल पहले लगाए गए वाटर एटीएम खराब पड़े हुए हैं. खराब वाटर एटीएम के कारण राहगिरों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. राहगीर और दुकानदार पानी के लिए इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं. ऐसे में नगर पालिका प्रशासन भी पूरी तरह से उदासीन नजर आ रहा है.

सूरजपुर बस स्टैंड पर नहीं है पेयजल की सुविधा

प्रभारी सीएमओ ने जल्द ठीक कराने का दिया आश्वासन

सूरजपुर नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ ने बताया कि शहर में मौजूद तीनों वाटर एटीएम को जल्द ठीक कराया जाएगा. शहरवासियों को जल्द ही शुद्ध और सस्ता पीने का पानी मिलने लगेगी. उन्होंने कहा कि जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत हर साल होती है. गिरते जलस्तर के चलते खराब पड़े हैंडपंप को भी ठीक कराने के लिए संबंधित विभाग को भी पत्र लिखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.