सूरजपुर: छोटे पांव मजबूत कदम के तहत प्रतापपुर ब्लॉक के अमनदोन में बच्चों और जरूरतमंद लोगों को स्वेटर बांटे गए. यह अभियान जनसहयोग पर आधारित है. 29 सितंबर को प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के हाथों इस अभियान की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद से लगभग 200 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर और जूते दिए जा चुके हैं. जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं.
इस अभियान से जुड़े राकेश मित्तल ने बताया कि इस काम में उन्हें पर्याप्त जनसहयोग मिल रहा है. लोग खुले दिल से आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. उनका उद्देश्य जरूरतमंद और गरीब बच्चों के साथ और लोगों को जूते, स्वेटर और जरूरत का समान उपलब्ध कराना है.
प्रशासन से सहयोग की अपील
इस अभियान के तहत अनाथ बच्चों को मदद पहुंचाई जा रही है और फिर बच्चों की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी जा रही है ताकि ऐसे बच्चों को और मदद मिल सके. ऐसे ही एक चार साल के अनाथ बच्चे के बारे में BEO जनार्दन सिंह को भी अवगत कराया गया. उन्होंने उसके मदद की बात कही है.