सूरजपुर: प्रतापपुर ब्लॉक के पहिया ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाया है. मतदाताओं का आरोप है कि मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी ने मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ किया है. इस पर ग्रामीणों ने रिटर्निंग आफिसर से उचित जांच करने की मांग की है. साथ ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है.
मतदाताओं का आरोप है कि बूथ क्रमांक 6 में पंचों के वोट की गणना के बाद जब सरपंच की वोट गिनती होनी थी, तब मतगणना अभिकर्ताओं को निकाल दिया गया था और 30 मिनट के बाद अभिकर्ताओं को अंदर किया गया था. इस दौरान पीठासीन अधिकारी ने मत पेटी के साथ छेड़-छाड़ कर 29 वोट रिजेक्ट कर दिए.
पढ़े: धरमलाल के बयान पर मंत्री प्रेमसाय का पलटवार, कहा- सावन का अंधा
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए रिटर्निंग आफिसर ओपी सिंह ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का मतदाताओं को आश्वासन दिया है.