ETV Bharat / state

लव जिहाद कानून पर बोले विष्णुदेव साय, 'हिंदू लड़कियों को जबरदस्ती फंसाकर किया जाता है लव जिहाद' - लव जिहाद कानून पर बयान

देश में जब से लव जिहाद कानून बनाने पर बहस छिड़ी हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भी मीडिया से चर्चा के दौरान लव जिहाद पर अपने विचार साझा किया है.

vishnu dev sai
विष्णुदेव साय
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 3:01 PM IST

सूरजपुर: पूरे देश में लव जिहाद का मामला गरमाया हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में है. देश में जब से लव जिहाद कानून बनाने पर बहस छिड़ी है, तबसे भाजपा पर यह आरोप भी लग रहे हैं कि वह किसी धर्म विशेष को लेकर यह कानून बनाना चाह रही है. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने लव जिहाद पर मीडिया से चर्चा की है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की पत्रकारवार्ता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सूरजपुर में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर बात की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने लव जिहाद के सवालों पर मीडिया को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम अगर हिंदू लड़की से शादी करे तो मेरे नजर में वह लव जिहाद है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद कानून पूरी तरह सही है मैं इसका समर्थन करता हूं. वहीं मीडिया ने साय से जब ये पूछा गया कि इस तरह का कानून संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के खिलाफ है. जिस पर वे असहज नजर आए और कहा कि उन्हें अनुच्छेद 14 और 21 की विषय में जानकारी नहीं है. इस पर पढ़ना पड़ेगा. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी लव जिहाद को लेकर मीडिया से चर्चा की. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. सीएम ने पूछा था कि क्या लव जिहाद का कानून भाजपा के उन नेताओं पर भी लागू होगा, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है? उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है, जबकि उन्हें जोड़ने का काम करना चाहिए. एकता की बात करनी चाहिए.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूछा- क्या लव जिहाद कानून बीजेपी नेताओं पर लागू होगा ?

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के बयान पर जताई आपत्ति

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि 'मुख्यमंत्री को लव जिहाद की परिभाषा ही नहीं मालूम है'. रमन सिंह ने कहा कि लव जिहाद के लिए कानून की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था को क्रियान्वयन करने की जवाबदारी राज्य सरकार की है. लव जिहाद ऐसी व्यवस्था है जिसमें शादी होती है फिर धर्मांतरण की बात होती है. जिसके बाद कई बार हत्या भी हो जाती है. इस प्रकार लव जिहाद देश में षडयंत्र के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जम्मू कश्मीर में दबाव पूर्वक जबरदस्ती से शादी की जा रही है, जिस प्रकार धर्मांतरण किया जा रहा है, उसका विरोध होना चाहिए. इस पर अलग-अलग राज्य कानून बना रहे हैं मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश राज्य कानून बना रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम बघेल पर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि इस पर आपत्ति के कारण क्या हैं? ये भाजपा को बांटने की बात करते हैं और आपस में कितने खंडों में बंटे हैं ये देश की जनता को मालूम है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर देश की जनता ने पहले ही जवाब दे चुकी है और आने वाले समय में भी लगातार जवाब देगी.

सूरजपुर: पूरे देश में लव जिहाद का मामला गरमाया हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में है. देश में जब से लव जिहाद कानून बनाने पर बहस छिड़ी है, तबसे भाजपा पर यह आरोप भी लग रहे हैं कि वह किसी धर्म विशेष को लेकर यह कानून बनाना चाह रही है. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने लव जिहाद पर मीडिया से चर्चा की है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की पत्रकारवार्ता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सूरजपुर में आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर बात की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने लव जिहाद के सवालों पर मीडिया को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम अगर हिंदू लड़की से शादी करे तो मेरे नजर में वह लव जिहाद है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद कानून पूरी तरह सही है मैं इसका समर्थन करता हूं. वहीं मीडिया ने साय से जब ये पूछा गया कि इस तरह का कानून संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के खिलाफ है. जिस पर वे असहज नजर आए और कहा कि उन्हें अनुच्छेद 14 और 21 की विषय में जानकारी नहीं है. इस पर पढ़ना पड़ेगा. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी लव जिहाद को लेकर मीडिया से चर्चा की. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. सीएम ने पूछा था कि क्या लव जिहाद का कानून भाजपा के उन नेताओं पर भी लागू होगा, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है? उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है, जबकि उन्हें जोड़ने का काम करना चाहिए. एकता की बात करनी चाहिए.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सीएम ने पूछा- क्या लव जिहाद कानून बीजेपी नेताओं पर लागू होगा ?

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के बयान पर जताई आपत्ति

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि 'मुख्यमंत्री को लव जिहाद की परिभाषा ही नहीं मालूम है'. रमन सिंह ने कहा कि लव जिहाद के लिए कानून की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था को क्रियान्वयन करने की जवाबदारी राज्य सरकार की है. लव जिहाद ऐसी व्यवस्था है जिसमें शादी होती है फिर धर्मांतरण की बात होती है. जिसके बाद कई बार हत्या भी हो जाती है. इस प्रकार लव जिहाद देश में षडयंत्र के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जम्मू कश्मीर में दबाव पूर्वक जबरदस्ती से शादी की जा रही है, जिस प्रकार धर्मांतरण किया जा रहा है, उसका विरोध होना चाहिए. इस पर अलग-अलग राज्य कानून बना रहे हैं मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश राज्य कानून बना रहे हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम बघेल पर निशाना साधा है. कौशिक ने कहा कि इस पर आपत्ति के कारण क्या हैं? ये भाजपा को बांटने की बात करते हैं और आपस में कितने खंडों में बंटे हैं ये देश की जनता को मालूम है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर देश की जनता ने पहले ही जवाब दे चुकी है और आने वाले समय में भी लगातार जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.