सूरजपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा की सीट खाली हो गई है. JCCJ, BJP और प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस इस सीट को अपने खात में लाना चाहती है. तीनों ही पार्टीयां यहां जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच सूरजपुर के दौरे पर पहुंचे BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने इस सीट पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हमारी तैयारी है, हम सीट को जीत लेंगे.
पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में लोक आयुक्त की भूमिका और प्रासंगिकता, क्या कहते हैं नियम?
बता दें फिलहाल इस सीट पर जोरदार राजनीति हो रही है. कांग्रेस के 6-7 मंत्रियों ने इलाके का दौरा किया है. कांग्रेस इसे अपना गढ़ मानती है. JCCJ ने तो अमित जोगी को अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. लेकिन BJP भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. लगातार नेता क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रहे हैं. BJP ने अपने कद्दावर नेता औऱ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को मरवाही की कमान सौंप दी है. अमर अग्रवाल भी जीत का दावा कर चुके हैं.
विष्णुदेव साय के सूरजपुर पहुंचने पर नवनियुक्त BJP जिला अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. फिलहाल विष्णुदेव साय लगातार दौरा कर रहे हैं. उन्हें पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है. उपचुनाव की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैने मरवाही का दौरा किया है. वहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को मरवाही का प्रभारी भी बनाया है. ऐसे में जीत हमारी होगी.