सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव अब तक 60 मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 56 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4 मरीजों का इलाज रायपुर AIIMS में जारी है. वहीं सूरजपुर में जजावल कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां से 6 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. कोरोना हॉटस्पॉट से लगे प्रतापपुर में साप्ताहिक बाजार के दिन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन करते हुए देखा गया. कई लोगों को बिना मास्क के ही सब्जी खरीदते हुए पाया गया.
बता दें कि सूरजपुर जिले के जजावल में करोना संक्रमित 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिसमें से 5 मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी जिला प्रशासन ने जजावल एरिया को अलर्ट पर रखा है और गांव वालों की कोरोना जांच की जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है और जजावल से लगे चन्दोरा को जिला कोविड (COVID-19) कंट्रोल रूम बनाया गया है.
पढ़ेंः-खबर का असरः सूरजपुर में जर्जर टंकी की मरम्मत करवाएगा पीएचई विभाग
प्रशासन ने संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य किया हुआ है, लेकिन लोग इसका उल्लंघन करते दिख रहे हैं. प्रतापपुर में लोग निर्देशों को नहीं मान रहे हैं. प्रशासन ने दुकानें खोलने को लेकर समयावधि के लिए भी निर्देश जारी किया है, बावजूद इसके क्षेत्र में दुकानें निश्चित समय के बाद भी खुली हुई देखी जा रही हैं. जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका गहरा गई है.
पढ़ेंः-बालोद में 23 साल का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, AIIMS ने दी जानकारी
बता दें कि कोरोना सकंमण से लड़ने और उससे निपटने के लिए देशभर में छत्तीसगढ़ का स्थान पहला है. रायपुर AIIMS के डॉक्टरों ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों को बहुत जल्दी ठीक किया है, जिसके लिए इसकी तारीफ हो रही है.