ETV Bharat / state

सूरजपुरः कन्या छात्रावास बनाए जाने के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा

बिश्रामपुर के नगर में संचालित एक शासकीय विद्यालय में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बन रहे कन्या छात्रावास भवन का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को चयनित भूमि पर ठेकेदार द्वारा लेआउट कराया जा रहा था. जिसका विरोध स्थानीय लोगों के साथ-साथ खिलाड़ी भी कर रहे हैं.

Villagers united against girls hostel
कन्या छात्रावास बनाए जाने के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 4:43 PM IST

सूरजपुरः बिश्रामपुर नगर में संचालित एक शासकीय विद्यालय में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बन रहे कन्या छात्रावास भवन का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है खेल के मैदान में किसी तरह का निर्माण करना गलत है. वे इसका विरोध जारी रखेंगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि खेल मैदान में कन्या छात्रावास भवन निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर वे जिला प्रशासन से भी मिलेंगे.

बनाया जाना है कन्या छात्रावास

बता दें कि नगर में स्वीकृत एक करोड़ 91 लाख रुपये लागत से स्वीकृत 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास का निर्माण होना है. इसके निर्माण के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन को आवंटित किया गया है. शुक्रवार को चयनित भूमि पर ठेकेदार द्वारा लेआउट कराया जा रहा था. जिसका विरोध स्थानीय लोगों के साथ-साथ विद्यालय के खिलाड़ी भी कर रहे हैं.

कोंडागांव: सीपीआई ने किया महंगाई का पुतला दहन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

इन्होंने भी जताया विरोध

स्थानीय पंकज गर्ग के साथ कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष राजेश जैन, फुटबॉल खिलाड़ी और पार्षद प्रकाश कुर्रे, क्रिकेट खिलाड़ी अजय नायर, सुरेशन स्वाईं ने स्कूल के खेल मैदान में कन्या छात्रावास निर्माण का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नगर के एकमात्र खेल मैदान में कन्या छात्रावास का निर्माण किया जाना अनुचित है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि, यदि प्रशासन ने खेल वाले भूमि पर कन्या छात्रावास का निर्माण कराया तो खेल प्रेमी इसके विरुद्ध आंदोलन करेंगे.

नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी किया विरोध

खेल के मैदान पर छात्रावास बनाए जाने का विरोध बिश्रामपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष आशीष यादव ने भी किया है. उन्होंने कलेक्टर सहित अनेक मंत्रियों को पत्र लिखकर संबंधित भूमि पर कन्या छात्रावास भवन का निर्माण अनुचित बताया है. उनका कहना है कि यह एक मात्र खेल का मैदान है जहां विभिन्न ग्राम पंचायतों का समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद का क्रार्यक्रम आयोजित होते रहता है.

सूरजपुरः बिश्रामपुर नगर में संचालित एक शासकीय विद्यालय में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बन रहे कन्या छात्रावास भवन का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है खेल के मैदान में किसी तरह का निर्माण करना गलत है. वे इसका विरोध जारी रखेंगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि खेल मैदान में कन्या छात्रावास भवन निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर वे जिला प्रशासन से भी मिलेंगे.

बनाया जाना है कन्या छात्रावास

बता दें कि नगर में स्वीकृत एक करोड़ 91 लाख रुपये लागत से स्वीकृत 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास का निर्माण होना है. इसके निर्माण के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन को आवंटित किया गया है. शुक्रवार को चयनित भूमि पर ठेकेदार द्वारा लेआउट कराया जा रहा था. जिसका विरोध स्थानीय लोगों के साथ-साथ विद्यालय के खिलाड़ी भी कर रहे हैं.

कोंडागांव: सीपीआई ने किया महंगाई का पुतला दहन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

इन्होंने भी जताया विरोध

स्थानीय पंकज गर्ग के साथ कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष राजेश जैन, फुटबॉल खिलाड़ी और पार्षद प्रकाश कुर्रे, क्रिकेट खिलाड़ी अजय नायर, सुरेशन स्वाईं ने स्कूल के खेल मैदान में कन्या छात्रावास निर्माण का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नगर के एकमात्र खेल मैदान में कन्या छात्रावास का निर्माण किया जाना अनुचित है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि, यदि प्रशासन ने खेल वाले भूमि पर कन्या छात्रावास का निर्माण कराया तो खेल प्रेमी इसके विरुद्ध आंदोलन करेंगे.

नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी किया विरोध

खेल के मैदान पर छात्रावास बनाए जाने का विरोध बिश्रामपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष आशीष यादव ने भी किया है. उन्होंने कलेक्टर सहित अनेक मंत्रियों को पत्र लिखकर संबंधित भूमि पर कन्या छात्रावास भवन का निर्माण अनुचित बताया है. उनका कहना है कि यह एक मात्र खेल का मैदान है जहां विभिन्न ग्राम पंचायतों का समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद का क्रार्यक्रम आयोजित होते रहता है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.