ETV Bharat / state

सूरजपुर: अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

ग्राम पंचायत जूर के ग्रामीण जमीन के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे. गांव मे सालों से गौचर भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है. हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत और भैयाथान के प्रभारी तहसीलदार बजरंग सिंह वर्मा समेंत सीएसपी जेपी भारतेंदू और पटवारी मौके पर पहुंचे थे.

Villagers on indefinite strike
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:31 AM IST

सूरजपुर: भैयाथान ब्लॉक के जुर गांव मे सालों से गौचर भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है. गांव के स्कूल से सटे पचास एकड़ से ज्यादा कि भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीण एकजुट हो गए हैं. ग्रामीण जमीन के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे. जिसे खत्म कराने में अधिकारियों के पसीने छूट गए. पुर्व मे भी ग्रामीण इस जमीन के लिए आंदोलन कर चुके हैं. ऐसे मे अतिक्रमण नहीं हटने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी जा री है. एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का मामला न्यायालय मे विचाराधीन है. इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना बढ़ता रहा, भूपेश सरकार उत्सव मनाती रही : धरमलाल कौशिक

ग्राम पंचायत जूर के गौचर भूमि 52 एकड़ को ग्राम के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लंबे समय से धान की फसल ले रहे हैं. इसके साथ ही यहां घर बनाकर रह रहे हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसे लेकर अधिकारियों से आवेदन और निवेदन किया है. लेकिन मामले में ग्रामीणों को कुछ हाथ नहीं लगा. मामला अब तक लंबित है.

ग्रामीण थक हार कर पिछले दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत और भैयाथान के प्रभारी तहसीलदार बजरंग सिंह वर्मा समेंत सीएसपी जेपी भारतेंदू और पटवारी मौके पर पहुंचे थे. सुबह से ग्रामीण और उनकी बात होती रही. शाम को एसडीएम के लिखित 15 दिवस में निदान करने के बात पर सहमत हुए. जिसके बाद ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर दी.

सूरजपुर: भैयाथान ब्लॉक के जुर गांव मे सालों से गौचर भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है. गांव के स्कूल से सटे पचास एकड़ से ज्यादा कि भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीण एकजुट हो गए हैं. ग्रामीण जमीन के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे. जिसे खत्म कराने में अधिकारियों के पसीने छूट गए. पुर्व मे भी ग्रामीण इस जमीन के लिए आंदोलन कर चुके हैं. ऐसे मे अतिक्रमण नहीं हटने पर फिर से आंदोलन की चेतावनी दी जा री है. एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का मामला न्यायालय मे विचाराधीन है. इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना बढ़ता रहा, भूपेश सरकार उत्सव मनाती रही : धरमलाल कौशिक

ग्राम पंचायत जूर के गौचर भूमि 52 एकड़ को ग्राम के ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लंबे समय से धान की फसल ले रहे हैं. इसके साथ ही यहां घर बनाकर रह रहे हैं. ग्रामीणों ने कई बार इसे लेकर अधिकारियों से आवेदन और निवेदन किया है. लेकिन मामले में ग्रामीणों को कुछ हाथ नहीं लगा. मामला अब तक लंबित है.

ग्रामीण थक हार कर पिछले दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. हड़ताल को समाप्त करवाने के लिए एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत और भैयाथान के प्रभारी तहसीलदार बजरंग सिंह वर्मा समेंत सीएसपी जेपी भारतेंदू और पटवारी मौके पर पहुंचे थे. सुबह से ग्रामीण और उनकी बात होती रही. शाम को एसडीएम के लिखित 15 दिवस में निदान करने के बात पर सहमत हुए. जिसके बाद ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.