ETV Bharat / state

जजावल में कोरोना वारियर्स के मुरीद हुए ग्रामीण, कहा- 'धरती पर उतरे साक्षात भगवान' - surajpur police

जजावल के ग्रामीण चिकित्सकों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की मेहनत के मुरीद हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है, कि 'भगवान डॉक्टरर्स के रूप में साक्षात धरती पर उतर आए हैं'.

villagers appreciating corona warriors for good work in surajpur
कोरोना वारियर्स के मुरीद हुए ग्रामीण
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:25 PM IST

सूरजपुर: जिले के जजावल के ग्रामीणों का कहना है, कि 'भगवान साक्षात धरती पर उतर आए हैं'. ग्रामीणों के ये शब्द और भावना जजावल कंटेन्मेंट क्षेत्र में उनकी सेवा और कोरोना से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे चिकित्सकों के लिए है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों के साथ सभी कर्मचारियों की मेहनत ने ग्रामीणों को अपना मुरीद बना दिया है, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद एक बड़े डर को पीछे छोड़ जजावल क्षेत्र के लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

villagers appreciating corona warriors for good work in surajpur
कोरोना वारियर्स के मुरीद हुए ग्रामीण

बता दें कि शासन और जिला प्रशासन के निर्देश और सीएमएचओ, बीएमओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कर्मचारी जजावल कंटेन्मेंट क्षेत्र में मौजूद हैं. ग्रामीणों के विरोध के बाद जजावल में बाहरी मजदूरों के लिए राहत शिविर बनाया गया. इसके बाद शिविर से तीन मजदूरों के साथ तीन स्थानीय लोगों का कोरोना पॉजिटिव आना जजावल और आस-पास के गांवों में डर और आक्रोश का कारण बन गया था. डर इस कदर बढ़ गया था, कि ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे, लेकिन आज इस डर को पीछे छोड़ ग्रामीण खुद को सुरक्षित महससू कर रहे हैं इसके पीछे जिला प्रशासन की तैयारियां,शासन का सहयोग और कई लोगों की मेहनत है, लेकिन इन सबके बीच एक विभाग ऐसा है जिससे जुड़े लोग खुद की परवाह किए बिना सिर्फ एक उद्देश्य से काम कर रहे हैं और वह है कोरोना को हराकर लोगों को सुरक्षित रखने का.

स्वास्थ्य विभाग निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की बात करें तो, वे शिविर लगने और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद से जजावल कंटेन्मेंट क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही कोरोना को हराने के साथ ग्रामीणों में बैठे डर को भगाने का काम कर रहे हैं. जजावल में शिविर बनने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने मजदूरों के साथ अपनी भूमिका की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही शिविर में एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद पांच और केस सामने आए, जिससे इनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई. क्योंकि अब इनके सामने कई गांवों को संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी थी.

पढ़ें: सूरजपुर में कोविड 19 का कहर, नहीं लगा सालों पुराना साप्ताहिक बाजार

घर-घर जाकर किया जा रहा सर्वे

शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम इस जिम्मेदारी को पूरा कर भी रही है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों का चिन्हांकन और उनकी जांच कर रही है. इसके साथ ही गांव-गांव में घर-घर सर्वे करना सहित कई काम हैं, जो वे 28 अप्रैल से लगातार कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सामने इलाज के अलावा सबसे बड़ी चुनौती स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए विश्वास में लेना और उनके अंदर बैठे डर को दूर करना भी था. यह कार्य भी स्वास्थ्य टीम ने बखूबी किया. यही कारण है कि जजावल कंटेन्मेंट में आने वाले सभी गांवों के लोग चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों के मुरीद हो गए हैं. और इनके रूप में साक्षात भगवान को देख रहे हैं.

पढ़ें: सूरजपुर: चंदौरा बना सूरजपुर का कोविड 19 कंट्रोल रूम

चिकित्सकों के साथ बड़ी संख्या में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी

सीएमएचओ, डॉ. आरएस सिंह और बीएमओ डॉ. राजेश श्रेष्ठ के मार्गदर्शन में प्रतापपुर ब्लॉक के पीएस रेंवटी, पकनी के समस्त कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में जिले के चिकित्सक और कर्मचारियों की कई टीम अलग-अलग काम कर रही है.

ये निभा रहे अपनी ड्यूटी-

  • डॉ. राजेश पैंकरा, डॉ. अजय मरकाम, डॉ. आदित्य राजवाड़े, डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. दीपक मरकाम की अलग-अलग टीम सैंपल लेने के साथ ही लोगों को क्वॉरेंटाइन कराने का काम कर रही है.
  • बीपीएम सतीश श्रीवास्तव, बीडीएस विनीत खरे,एमडी अम्ना देवांगन, राजा और शुभम अग्रवाल कंट्रोल रूम में काम कर रहे हैं.
  • शुभम सदन नाविक और शुभम श्रीवास्तव सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं.
  • डॉ. विकास गुप्ता और डॉ. शिव संतोष रेपिड रिस्पॉन्स प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं.
  • नोडल पर्सन राजेश वर्मा डाटा कलेक्शन और एक्टिव सवोलेंश का काम कर रहे हैं.
  • दिनेश राजवाड़े, रामलाल राजवाड़े,चंद्रभान पैंकरा,अशोक कुमार सिंह,हेमंत बड़ा और विजय बहादुर राजवाड़े रेड जोन एरिया के साथ भवनों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
  • डॉ. विजय सिंह,एंबुलेंस ड्राइवर जवाहिर ठाकुर, चन्द्रभास्कर निर्देशानुसार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
  • बीईईओ शिवपूजन यादव लाउडस्पीकर के साथ प्रचार प्रसार का काम कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक अब तक घर-घर सर्वे,गोलियों का वितरण के साथ रेपिड और आरटी पीसीआर जांच बड़ी संख्या में की जा चुकी है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी लगातार जारी हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 'पहले जजावल में शिविर रखने और फिर शिविर से कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव में निराशा का आलम था. सब गांव के लोग हिम्मत हार गए थे और कोरोना के रूप में एक डर समा गया था, जो अंदर ही अंदर भयावह होता जा रहा था, लेकिन शुरुआती कुछ दिनों के बाद अब यह निराशा आशा में बदल रही है, जिसका कारण पूरे प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की मेहनत है'.

पढ़ें: कोरोना हॉटस्पॉट जजावल में बढ़ी निगरानी, कर्मचारियों का हो रहा कोरोना टेस्ट

आसान नहीं था स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ये काम

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए शुरुआती दिनों में जजावल में काम करना आसान नहीं था. स्थानीय कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने का जिम्मेदार बाहरी लोगों को ही मानते थे और वे नहीं चाहते थे कि अब कोई बाहरी व्यक्ति उनके गांव में रहे. स्वास्थ्य कर्मी जब घर-घर जाकर सर्वे के साथ दवाइयों का वितरण कर रहे थे. तो ग्रामीण उनसे भी दूर भाग रहे थे और अपने घर के करीब नहीं आने देते थे. इस दौरान वे स्वास्थ्य कर्मियों को बुरा भला भी बोल देते थे, लेकिन जैसे-जैसे ग्रामीणों में इन्हें लेकर विश्वास बढ़ा. तब से हर कोई स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग और सम्मान कर रहा है.

पढ़ें: सूरजपुर: कोरोना से जंग जीतने 100 बेड का अस्पताल तैयार

पूरे क्षेत्र को लगातार सेनेटाइस कर रहे ये कर्मवीर

जजावल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए एक बड़ा काम सैनिटाइजेशन का था, जिसका काम भी कोरोना वॉरियर्स बखूबी कर रहे हैं. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एसईसीएल की दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगातार सैनिटाइजेशन करने का काम कर रही हैं. वहीं दमकलों के साथ कई कर्मचारी बैरियरों के पास तैनात रहते हैं, जो इनसे गुजरने वाली सभी गाड़ियों को सैनिटाइज करते हैं. इनके नोडल अधिकारी के रूप में सीएमओ नगर पंचायत जरही घनश्याम शर्मा काम कर रहे हैं.

villagers appreciating corona warriors for good work in surajpur
जजावल कंटेन्मेंट क्षेत्र

पढ़ें: सूरजपुर: जजावल गांव में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पाबंदी

SP कर रहे प्रोत्साहित

चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बाद सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसी की है तो वह है पुलिस की. जजावल क्षेत्र में शिविर बनने और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पुलिस के जवान क्षेत्र की लगातार निगरानी कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा के साथ ही लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा नियमित क्षेत्र का दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं और अपने कर्मचारियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं. वहीं निर्देश पर एसडीओपी राकेश पाटनवार दिशा-निर्देशों का पालन करा रहे हैं, खासकर कोई बाहर का व्यक्ति जजावल कंटेन्मेंट में प्रवेश न करें. इसके लिए सभी बेरियरों में कड़ी चौकसी करा रहे हैं. वहीं पुलिस के एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद भी पुलिस अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रहे हैं.

पढ़ें: जजावल हॉटस्पॉट पर शिक्षा मंत्री ने जारी किया वीडियो, घरों में रहने की अपील की

प्रशासन की बढ़ी जिम्मेदारी, कलेक्टर खुद कर रहे निगरानी

जजावल में शिविर बनाने और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन सूरजपुर की जिम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि अब पूरे क्षेत्र को सुरक्षित रखने की जवाबदारी इन्हीं की है. वहीं जिले के कलेक्टर लगातार यहां का दौरा कर हर गतिविधियों पर खुद निगरानी रख रहे हैं. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. वहीं कलेक्टर की अनुपस्थिति और निर्देश पर एसडीएम सीएस पैंकरा पूरे क्षेत्र का दौरा कर निगरानी करते हैं. वे लगातार इस क्षेत्र में डंटे हुए हैं,सीईओ निजामुद्दीन भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि 'आज हम कठिन परिस्थिति से निकलने निरंतर जुटे हुए हैं और साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसमें ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है जो संयम के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं'.

पढ़ें: सूरजपुर: मार्गदर्शक सेवा संस्थान ने जिला अस्पताल को 100 PPE किट किए डोनेट

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तारीफ

पूर्व जनपद सदस्य चंद्रदेव सिंह ने कहा कि 'स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ हर स्वास्थ्य कर्मचारी हमारे लिए भगवान का रूप है. डर के बावजूद खुद की चिंता किए बिना हमारी सेवा कर रहे हैं. इसके कारण ही आज हमारा गांव डर से दूर हैं'. उन्होंने कहा कि 'वे भयमुक्त तो हैं, लेकिन लगातार सावधानी बरत रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन का पूरा पालन कर रहे हैं'. जजावल की सरपंच करमातो बाई ने कहा कि 'चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, लेकिन अब हम देख भी रहे हैं. जैसे की डॉक्टरर्स लोगों को कोरोना से बचा रहे हैं. इनके साथ पूरा जिला प्रशासन मिलकर कोरोना से लड़ रहा है और हमारे साथ खड़ा है. इनकी वजह से ही हमें हिम्मत मिली और हमने संयम रखा. हम आगे भी शासन के निर्देशों का पालन करेंगे और हर एहतियात बरतेंगे जो जरूरी है'.

सूरजपुर: जिले के जजावल के ग्रामीणों का कहना है, कि 'भगवान साक्षात धरती पर उतर आए हैं'. ग्रामीणों के ये शब्द और भावना जजावल कंटेन्मेंट क्षेत्र में उनकी सेवा और कोरोना से बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे चिकित्सकों के लिए है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों के साथ सभी कर्मचारियों की मेहनत ने ग्रामीणों को अपना मुरीद बना दिया है, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद एक बड़े डर को पीछे छोड़ जजावल क्षेत्र के लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

villagers appreciating corona warriors for good work in surajpur
कोरोना वारियर्स के मुरीद हुए ग्रामीण

बता दें कि शासन और जिला प्रशासन के निर्देश और सीएमएचओ, बीएमओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कर्मचारी जजावल कंटेन्मेंट क्षेत्र में मौजूद हैं. ग्रामीणों के विरोध के बाद जजावल में बाहरी मजदूरों के लिए राहत शिविर बनाया गया. इसके बाद शिविर से तीन मजदूरों के साथ तीन स्थानीय लोगों का कोरोना पॉजिटिव आना जजावल और आस-पास के गांवों में डर और आक्रोश का कारण बन गया था. डर इस कदर बढ़ गया था, कि ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे, लेकिन आज इस डर को पीछे छोड़ ग्रामीण खुद को सुरक्षित महससू कर रहे हैं इसके पीछे जिला प्रशासन की तैयारियां,शासन का सहयोग और कई लोगों की मेहनत है, लेकिन इन सबके बीच एक विभाग ऐसा है जिससे जुड़े लोग खुद की परवाह किए बिना सिर्फ एक उद्देश्य से काम कर रहे हैं और वह है कोरोना को हराकर लोगों को सुरक्षित रखने का.

स्वास्थ्य विभाग निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की बात करें तो, वे शिविर लगने और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद से जजावल कंटेन्मेंट क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं. साथ ही कोरोना को हराने के साथ ग्रामीणों में बैठे डर को भगाने का काम कर रहे हैं. जजावल में शिविर बनने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने मजदूरों के साथ अपनी भूमिका की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही शिविर में एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद पांच और केस सामने आए, जिससे इनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई. क्योंकि अब इनके सामने कई गांवों को संक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी थी.

पढ़ें: सूरजपुर में कोविड 19 का कहर, नहीं लगा सालों पुराना साप्ताहिक बाजार

घर-घर जाकर किया जा रहा सर्वे

शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम इस जिम्मेदारी को पूरा कर भी रही है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों का चिन्हांकन और उनकी जांच कर रही है. इसके साथ ही गांव-गांव में घर-घर सर्वे करना सहित कई काम हैं, जो वे 28 अप्रैल से लगातार कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सामने इलाज के अलावा सबसे बड़ी चुनौती स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए विश्वास में लेना और उनके अंदर बैठे डर को दूर करना भी था. यह कार्य भी स्वास्थ्य टीम ने बखूबी किया. यही कारण है कि जजावल कंटेन्मेंट में आने वाले सभी गांवों के लोग चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों के मुरीद हो गए हैं. और इनके रूप में साक्षात भगवान को देख रहे हैं.

पढ़ें: सूरजपुर: चंदौरा बना सूरजपुर का कोविड 19 कंट्रोल रूम

चिकित्सकों के साथ बड़ी संख्या में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी

सीएमएचओ, डॉ. आरएस सिंह और बीएमओ डॉ. राजेश श्रेष्ठ के मार्गदर्शन में प्रतापपुर ब्लॉक के पीएस रेंवटी, पकनी के समस्त कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में जिले के चिकित्सक और कर्मचारियों की कई टीम अलग-अलग काम कर रही है.

ये निभा रहे अपनी ड्यूटी-

  • डॉ. राजेश पैंकरा, डॉ. अजय मरकाम, डॉ. आदित्य राजवाड़े, डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. दीपक मरकाम की अलग-अलग टीम सैंपल लेने के साथ ही लोगों को क्वॉरेंटाइन कराने का काम कर रही है.
  • बीपीएम सतीश श्रीवास्तव, बीडीएस विनीत खरे,एमडी अम्ना देवांगन, राजा और शुभम अग्रवाल कंट्रोल रूम में काम कर रहे हैं.
  • शुभम सदन नाविक और शुभम श्रीवास्तव सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं.
  • डॉ. विकास गुप्ता और डॉ. शिव संतोष रेपिड रिस्पॉन्स प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं.
  • नोडल पर्सन राजेश वर्मा डाटा कलेक्शन और एक्टिव सवोलेंश का काम कर रहे हैं.
  • दिनेश राजवाड़े, रामलाल राजवाड़े,चंद्रभान पैंकरा,अशोक कुमार सिंह,हेमंत बड़ा और विजय बहादुर राजवाड़े रेड जोन एरिया के साथ भवनों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
  • डॉ. विजय सिंह,एंबुलेंस ड्राइवर जवाहिर ठाकुर, चन्द्रभास्कर निर्देशानुसार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
  • बीईईओ शिवपूजन यादव लाउडस्पीकर के साथ प्रचार प्रसार का काम कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक अब तक घर-घर सर्वे,गोलियों का वितरण के साथ रेपिड और आरटी पीसीआर जांच बड़ी संख्या में की जा चुकी है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी लगातार जारी हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 'पहले जजावल में शिविर रखने और फिर शिविर से कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव में निराशा का आलम था. सब गांव के लोग हिम्मत हार गए थे और कोरोना के रूप में एक डर समा गया था, जो अंदर ही अंदर भयावह होता जा रहा था, लेकिन शुरुआती कुछ दिनों के बाद अब यह निराशा आशा में बदल रही है, जिसका कारण पूरे प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की मेहनत है'.

पढ़ें: कोरोना हॉटस्पॉट जजावल में बढ़ी निगरानी, कर्मचारियों का हो रहा कोरोना टेस्ट

आसान नहीं था स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ये काम

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए शुरुआती दिनों में जजावल में काम करना आसान नहीं था. स्थानीय कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने का जिम्मेदार बाहरी लोगों को ही मानते थे और वे नहीं चाहते थे कि अब कोई बाहरी व्यक्ति उनके गांव में रहे. स्वास्थ्य कर्मी जब घर-घर जाकर सर्वे के साथ दवाइयों का वितरण कर रहे थे. तो ग्रामीण उनसे भी दूर भाग रहे थे और अपने घर के करीब नहीं आने देते थे. इस दौरान वे स्वास्थ्य कर्मियों को बुरा भला भी बोल देते थे, लेकिन जैसे-जैसे ग्रामीणों में इन्हें लेकर विश्वास बढ़ा. तब से हर कोई स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग और सम्मान कर रहा है.

पढ़ें: सूरजपुर: कोरोना से जंग जीतने 100 बेड का अस्पताल तैयार

पूरे क्षेत्र को लगातार सेनेटाइस कर रहे ये कर्मवीर

जजावल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए एक बड़ा काम सैनिटाइजेशन का था, जिसका काम भी कोरोना वॉरियर्स बखूबी कर रहे हैं. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर एसईसीएल की दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगातार सैनिटाइजेशन करने का काम कर रही हैं. वहीं दमकलों के साथ कई कर्मचारी बैरियरों के पास तैनात रहते हैं, जो इनसे गुजरने वाली सभी गाड़ियों को सैनिटाइज करते हैं. इनके नोडल अधिकारी के रूप में सीएमओ नगर पंचायत जरही घनश्याम शर्मा काम कर रहे हैं.

villagers appreciating corona warriors for good work in surajpur
जजावल कंटेन्मेंट क्षेत्र

पढ़ें: सूरजपुर: जजावल गांव में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पाबंदी

SP कर रहे प्रोत्साहित

चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बाद सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसी की है तो वह है पुलिस की. जजावल क्षेत्र में शिविर बनने और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पुलिस के जवान क्षेत्र की लगातार निगरानी कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा के साथ ही लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा नियमित क्षेत्र का दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं और अपने कर्मचारियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं. वहीं निर्देश पर एसडीओपी राकेश पाटनवार दिशा-निर्देशों का पालन करा रहे हैं, खासकर कोई बाहर का व्यक्ति जजावल कंटेन्मेंट में प्रवेश न करें. इसके लिए सभी बेरियरों में कड़ी चौकसी करा रहे हैं. वहीं पुलिस के एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद भी पुलिस अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रहे हैं.

पढ़ें: जजावल हॉटस्पॉट पर शिक्षा मंत्री ने जारी किया वीडियो, घरों में रहने की अपील की

प्रशासन की बढ़ी जिम्मेदारी, कलेक्टर खुद कर रहे निगरानी

जजावल में शिविर बनाने और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन सूरजपुर की जिम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि अब पूरे क्षेत्र को सुरक्षित रखने की जवाबदारी इन्हीं की है. वहीं जिले के कलेक्टर लगातार यहां का दौरा कर हर गतिविधियों पर खुद निगरानी रख रहे हैं. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. वहीं कलेक्टर की अनुपस्थिति और निर्देश पर एसडीएम सीएस पैंकरा पूरे क्षेत्र का दौरा कर निगरानी करते हैं. वे लगातार इस क्षेत्र में डंटे हुए हैं,सीईओ निजामुद्दीन भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि 'आज हम कठिन परिस्थिति से निकलने निरंतर जुटे हुए हैं और साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसमें ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है जो संयम के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं'.

पढ़ें: सूरजपुर: मार्गदर्शक सेवा संस्थान ने जिला अस्पताल को 100 PPE किट किए डोनेट

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तारीफ

पूर्व जनपद सदस्य चंद्रदेव सिंह ने कहा कि 'स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ हर स्वास्थ्य कर्मचारी हमारे लिए भगवान का रूप है. डर के बावजूद खुद की चिंता किए बिना हमारी सेवा कर रहे हैं. इसके कारण ही आज हमारा गांव डर से दूर हैं'. उन्होंने कहा कि 'वे भयमुक्त तो हैं, लेकिन लगातार सावधानी बरत रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन का पूरा पालन कर रहे हैं'. जजावल की सरपंच करमातो बाई ने कहा कि 'चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, लेकिन अब हम देख भी रहे हैं. जैसे की डॉक्टरर्स लोगों को कोरोना से बचा रहे हैं. इनके साथ पूरा जिला प्रशासन मिलकर कोरोना से लड़ रहा है और हमारे साथ खड़ा है. इनकी वजह से ही हमें हिम्मत मिली और हमने संयम रखा. हम आगे भी शासन के निर्देशों का पालन करेंगे और हर एहतियात बरतेंगे जो जरूरी है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.