सूरजपुर: सूरजपुर प्रवास पर आईं केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2018 के चुनाव में जब भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब उन्होंने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी, कि वे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करेंगे. लेकिन शराबबंदी तो दूर अब वे महिलाओं के लिए अलग से काउंटर खोलने की बात कर रहे हैं.
रेणुका सिंह ने कहा कि लगता है कि उन्होंने 2018 में हाथ में गंगाजल नहीं बल्कि शराब लेकर कसम खाई थी. इसीलिए वे अपना वादा भूलकर प्रदेश में शराब बेचकर राजस्व प्राप्त करना चाह रहे हैं.
नक्सल मोर्चे पर फेल साबित हुई भूपेश सरकार:रेणुका सिंह
भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप
उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधा और कहा कि छत्तीसगढ़, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का ATM है. अभी असम चुनाव में सरकार बनाने के लिए भूपेश बघेल 400 करोड़ रुपये लेकर गए हैं. उन्होंने कहा कि ये सारी बातें उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ता ही बताते हैं.
पहले भी साधा था निशाना
रेणुका सिंह ने रविवार को भी बीजापुर नक्सली हमले को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधा था. उन्होंने सीएम पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा नक्सली हमला हुआ है और वे दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राज्य सरकार की नीतियों की वजह से ही नक्सली इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे पाए हैं. शनिवार को बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. 31 जवान घायल हैं.