सूरजपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह सूरजपुर के दौरे पर हैं. शुक्रवार को सूरजपुर कॉलेज रोड स्थित सेवा कुंज में जनजाति गौरव समाज के एक दिवसीय बैठक में रेणुका सिंह भी शामिल हुई हैं. बैठक में संगठन विस्तार और विकासखंड स्तर पर बैठक कराने को लेकर गहन चर्चा हुई है. बैठक के बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह पहुंची थीं.
बैठक में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि जनजाति समाज में आज कई भ्रान्ति फैली हुई है. उन्हें दूर करने की आवश्यकता है. हमे जन-जन तक पहुंचना होगा. क्योंकि समाज को तोड़ने का भरपूर कोशिश की जा रही है. लेकिन हमें उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है.
सूरजपुर: शक्कर कारखाने में तौल से संतुष्ट हैं किसान
जनजाति गौरव समाज के जिलाध्यक्ष और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने कहा कि जनजाति गौरव समाज ने बहनों और भाइयों जैसे शब्द के पुकारने से ही भारत की महान संस्कृति झलकती है. उन्होनें कहा कि जनजाति समाज स्वभाव से बहुत सीधा और निश्चल होता है. अपनी आदि परंपराओं को मानते हुए प्रकृति की पूजा करता है. सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है. कुछ लोग समाज में भ्रान्ति फैला रहे हैं. आदिवासी हिन्दु नहीं है और हमें अलग धर्म कोड दिया जाए. यह समाज को तोड़ने की एक साजिश है. यह मांग अनुचित है.
गोंड़ राजाओं ने बनाए कई मंदिर
उन्होंने बताया कि आदिवासी शब्द संवैधानिक नहीं है. जबकि हमारे प्रदेश में पूर्व में गोंड़ राजा थे. राजाओं ने अनेक मंदिरों का निर्माण किया. हिन्दु देवी देवताओं को पूजते थे. ऐसे में आदिवासी हिन्दु नहीं है यह कहना अनुचित है. रामलखन पैकरा, हीरा सिंह मरकाम, हुबलाल सिंह, पुष्पा सिंह , धर्मपाल सिंह, दिनेश सिंह ने भी संबोधित किया. बैठक में संगठन के विस्तार के लिए चर्चा करते हुए जिले के सभी विकासखंड में बैठक कर कार्यकारिणी गठित करने को लेकर सहमति बनी है.