सूरजपुर : लगातार इन दिनों मजदूरों से जुड़ी एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना में शक्कर बोरी की छल्ली के गिर जाने से कुछ मजदूर घायल हो गए हैं. वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया है. जिसमें से एक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की ओर रायपुर रेफर करने की खबर है. जबकि कुछ को मामूली चोंटें आई है. इस संबंध में जीएम उईके ने उन्हें अम्बिकापुर भेजने की पुष्टि की है, उनके अनुसार उनकी हालत सामान्य है.
दरअसल मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता के शक्कर गोदाम में कुछ दिन पहले पीडीएस से रिजेक्ट होकर वापस आई शक्कर के बोरे की छल्ली लगी हुई थी, जिसे प्रबंधन कुछ मजदूरों को लगाकर इसे नए बोरे में पलटी करने का काम करा रहा था. इसी दौरान छल्ली में से कई शक्कर की बोरी उनपर ही गिर पड़ी.
पढ़ें : रायपुर: मजदूर कल्याण निधि को लेकर सियासत तेज, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस
'कुछ मजदूर को मामूली चोंटें आईं'
इसकी सूचना मिलते ही प्रबंधन ने तत्काल दो मजदूर जिनका नाम संजय और मनोहर बताया जा रहा है, उन्हें अम्बिकापुर भेज दिया. इनमें से एक मजदूर का पैर टूट गया है, जबकि दूसरा बेहोश है. इसके अलावा अन्य कुछ मजदूर को मामूली चोंटे आई है. इस सम्बंध में कारखाना के जीएम वीके उईके से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि, दो मजदूर को चोंट लगी है, जिन्हें अम्बिकापुर भेज दिया गया था.
मजदूर नए बोरे में पलट रहे थे शक्कर
इसी बीच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने एक मजदूर की हालत नाजुक होने की स्थिति में उसके बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की बात कही है. पूरे मामले के बीच ये चर्चाओं में है कि कुछ दिन पूर्व भी पीडीएस को दी गई शक्कर की खेप में से एक ट्रक शक्कर रिजेक्ट होकर वापस आया था, जबकि पहले के भी वापस आए शक्कर इसी छल्ली के साथ लगाए गए थे, जिन्हें मजदूर नए बोरे में पलट रहे थे. फिलहाल इसे लेकर प्रबंधन की तरफ से कुछ साफ नहीं बताया गया.