सूरजपुरः कन्दरई हाईस्कूल में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लैपटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. कन्दरई हाईस्कूल के प्राचार्य लखन लाल सोनकर ने थाना जयनगर में चोरी का केस दर्ज कराया था. प्राचार्य ने आरोप लगाया था कि स्कूल के ऑफिस का ताला को तोड़कर अज्ञात चोरों ने 5 लैपटॉप सहित अन्य उपकरण की चोरी की है.
लैपटॉप बेचने के लिए संपर्क कर रहे थे आरोपी
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच की जा रही थी. जांच में जुटी पुलिस टीम आरोपियों की पतासाजी कर रही थी. आरोपियों को पता करने के लिए मुखबिर से जानकारी ली जा रही थी. इसी क्रम में आरोपियों ने डीजे बजाने वाले से लैपटॉप बेचने के लिए संपर्क किया. जसकी जानकारी पुलिस को लग गई. जांच में जुटी पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ढाई लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
ग्रिल तोड़कर स्कूल में घुसे थे आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिरासत में लिए गए सतेन्द्र सिदार कन्दरई ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथी अमिताभ कुमार के साथ मिलकर चोरी करने की बात बताई. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि वे स्कूल के छत पर चढ़कर कमरा का ग्रिल तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
आरोपियों से चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं.