सूरजपुर: भैयाथान ब्लॉक के बड़सरा गांव में धान मिसाई के दौरान एक ट्रैक्टर थ्रेशर में अचानक आग लग गई. घटना में ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया है. वहीं अच्छी बात रही कि किसी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचा और बड़ा हादसा टल गया.
बड़सरा निवासी कैलाश साहू अपने खेत में धान की मिसाई ट्रैक्टर थ्रेशर से कर रहे थे. तभी अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई. देखते ही देखते ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू आया.बता दें कि धान मिसाई के सीजन में आग लगने की घटनाएं ग्रामीण अंचलों में काफी देखने को मिलती है.ऐसे में जिला प्रशासन भी अभियान चलाकर घटना से निपटने का प्रशिक्षण देने का दावा करती है.लेकिन जमीनी हकिकत कुछ और ही है.
पढ़ें-बेमेतरा: धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर और पैरावट में लगी आग, 7 दिनों में आगजनी की 6 घटनाएं
धान कटाई के सीजन में अक्सर होती है ऐसी घटनाएं
ग्रामीणों आग लगने की घटनाओं की वजह से काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. इन दिनों धान कटाई का काम जोरों पर है. किसान धान का पैरा ट्रॉली में रखकर खेत लाते हैं. बिजली तार के सम्पर्क में आने से भी आग लगने की घटनाएं हो रही है. लेकिन प्रशासन इन घटनाओं के प्रति सजग नजर नहीं आता. बेमेतरा के भैसामुड़ा में भी धान मिसाई के दौरान ट्रैक्टर और पैरावट में आग लग गई थी. ट्रैक्टर और 1 एकड़ धान की फसल दोनों जलकर राख हो गई. बेमेतरा में 7 दिनों में 6 आग लगने की घटना सामने आ चुकी है.