सूरजपुर : 6 महीने पहले हुई चोरी की वारदात के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने बदमाश के पास से 45 हजार रुपए के जेवर बरामद किए हैं.
विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुम्दा कॉलोनी में 10 जून को सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने घर के सामान, मोटरसाइकल समेत सोने के जेवरात चोरी कर लिया था. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की थी.
पुलिस ने जयनगर निवासी मेरसाय को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया और कड़ी पूछताछ की. जिसमें उसने चोरी करना कबूल कर लिया. वहीं आरोपी से चोरी की मोटरसाइकल भी बरामद कर लिया गया था.
जमीन में गाड़ रखे थे जेवरात
जिसके बाद आरोपी जेल भेज दिया गया था. वही सोने के जेवरात नहीं मिलने पर विश्रामपुर पुलिस ने दोबारा उसे पुलिस रिमांड मे लेकर पुछताछ की.जहां आरोपी ने अपने घर की जमीन में सोने के जेवरात गाड़ कर रखा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.