सूरजपुर: जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक शुरू हो गया है. जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गोट गांव में हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया है.
कई दिनों से 32 हाथियों का दल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में घूम रहा है. प्रतापपुर रेंज में दंतैल हाथी ने गोट गांव के कई ग्रामीणों के घरों को तहस-नहस कर दिया है. वन विभाग ने गोट गांव के साथ केराडांड, सिंगरा, गणेशपुर के ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं. वन अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहा है.