ETV Bharat / state

SPECIAL: लॉकडाउन में राहत, एक फोन कॉल में घर पहुंचेगी दवा

सूरजपुर में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत जिला प्रशासन ने टेलीमेडिसिन योजना की शुरुआत की है.

Surajpur Health Plan
सूरजपुर स्वास्थ्य योजना
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:51 PM IST

Updated : May 26, 2020, 1:12 PM IST

सूरजपुर: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए शासन-प्रशासन कई तरह से प्रयास कर रहे हैं. इस जंग में सबसे अहम भूमिका स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग निभा रहे हैं. सूरजपुर में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.

टेलीमेडिसिन योजना

सूरजपुर में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत जिला प्रशासन ने टेली मेडिसिन योजना की शुरुआत की है. 'मोर-मोबाइल मोर डॉक्टर' नाम की इस योजना में ऑनलाइन पोर्टल के जरिए चिकित्सकीय परामर्श और जरूरी दवा उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है. इस योजना का पहले दिन ही करीब 100 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया.

कुछ ही घंटों में मिली राहत

ग्राम पचीरा के बिहारी लाल ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए इस योजना के बारे में मालूम हुआ. इसके बाद उन्होंने पेट संबंधी परेशानी के लिए वेबसाइट पर दिए नंबर पर कॉल किया. टेलीमेडिसिन के डॉक्टरों ने उनसे परेशानी पूछी और कुछ ही घंटों में उनके घर दवाई पहुंचा दी, जिससे उन्हें राहत मिली.

एम्स रायपुर के बाद जिले में योजना की शुरुआत

टेलीमेडिसिन के डॉक्टर क्षितिज कुमार सिंह ने बताया कि एम्स रायपुर के बाद सूरजपुर जिले में इसकी शुरुआत हुई है.जिले में इसका रिजल्ट काफी अच्छा है. अब तक 115 लोग इससे लाभ उठा चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश जिले के दूरस्थ अंचल के मरीज तक जल्द से जल्द सेवा पहुंचाना है.

घर बैठे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध

सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की गई है. जिससे आम जनों को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि इस योजना में रेड क्रॉस सोसाइटी भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है. इससे आमजनों को लॉकडाउन के दौरान घर से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के लिए निकलना न पड़े. साथ ही उन्हें आर्थिक राहत भी मिल सके.

सूरजपुर: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए शासन-प्रशासन कई तरह से प्रयास कर रहे हैं. इस जंग में सबसे अहम भूमिका स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग निभा रहे हैं. सूरजपुर में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.

टेलीमेडिसिन योजना

सूरजपुर में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत जिला प्रशासन ने टेली मेडिसिन योजना की शुरुआत की है. 'मोर-मोबाइल मोर डॉक्टर' नाम की इस योजना में ऑनलाइन पोर्टल के जरिए चिकित्सकीय परामर्श और जरूरी दवा उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है. इस योजना का पहले दिन ही करीब 100 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया.

कुछ ही घंटों में मिली राहत

ग्राम पचीरा के बिहारी लाल ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए इस योजना के बारे में मालूम हुआ. इसके बाद उन्होंने पेट संबंधी परेशानी के लिए वेबसाइट पर दिए नंबर पर कॉल किया. टेलीमेडिसिन के डॉक्टरों ने उनसे परेशानी पूछी और कुछ ही घंटों में उनके घर दवाई पहुंचा दी, जिससे उन्हें राहत मिली.

एम्स रायपुर के बाद जिले में योजना की शुरुआत

टेलीमेडिसिन के डॉक्टर क्षितिज कुमार सिंह ने बताया कि एम्स रायपुर के बाद सूरजपुर जिले में इसकी शुरुआत हुई है.जिले में इसका रिजल्ट काफी अच्छा है. अब तक 115 लोग इससे लाभ उठा चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश जिले के दूरस्थ अंचल के मरीज तक जल्द से जल्द सेवा पहुंचाना है.

घर बैठे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध

सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की गई है. जिससे आम जनों को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि इस योजना में रेड क्रॉस सोसाइटी भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है. इससे आमजनों को लॉकडाउन के दौरान घर से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के लिए निकलना न पड़े. साथ ही उन्हें आर्थिक राहत भी मिल सके.

Last Updated : May 26, 2020, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.