सूरजपुर: संयुक्त शिक्षक संघ ने वेतन वृद्धि की मांग सीएम भूपेश बघेल तक पहुंचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में सूरजपुर के शिक्षकों ने अपने हाथ के पंजे पर 'सीएम प्लीज रिलीज इंक्रीमेंट' लिखकर मुख्यमंत्री से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं. इस दौरान शिक्षक कोरोना से लड़ने के लिए किए गये काम को अंगुलियों पर लिखकर गिना रहे हैं.
शिक्षक बता रहे हैं कि वे इस महामारी के दौर में घर-घर जाकर लोगों को सूखा राशन वितरण, एक दिन का सैलरी डोनेशन, ऑनलाइन क्लास और होम वैल्यूएशन जैसे काम कर रहे हैं.
शिक्षकों ने जिले के कलेक्टर के माध्यम से सीएम भूपेश बघेल से वेतन वृद्धि, मंहगाई भत्ते पर लगी रोक हटाने और कोरोना काल में ड्यूटी पर लगे शिक्षकों का 50 लाख रुपये का बीमा करने की मांग की है. शिक्षकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. शिक्षक अपने पोस्ट में 'मेरा हाथ कर्मचारियों के साथ और आपका ?' नाम से स्लोगन लिखकर प्रदेश के सभी शिक्षकों और आम लोगों से अभियान से जुड़ने की अपील भी कर रहे हैं.
अभियान की हर तरफ हो रही चर्चा
कोरोना काल में शिक्षकों के इस तरह से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की चर्चा हर तरफ हो रही है. शिक्षक संवर्ग इस अभियान के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात सरकार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें:रायपुर: शिक्षकों ने सीएम के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, वेतनवृद्धि रोकने पर जताई नाराजगी
कोरोना महामारी के कारण आर्थिक समस्याओं को देखते हुए भूपेश सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है. वित्त विभाग ने कहा है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2020 से मिलने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. हालांकि 1 जनवरी 2021 और 1 जुलाई 2021 को रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों पर यह रोक लागू नहीं होगी.