सूरजपुर: जिले के कल्याणपुर गांव के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक पर SDM ने कार्रवाई की. दुकान पर FIR के साथ उसका आवंटन भी निरस्त करने की कार्रवाई की गई है.
अनियमितता व राशन न बांटने की शिकायत पर कारर्वाई
दरअसल जिले में कई PDF दुकानों से लगातार अनियमितता व राशन न बांटने की शिकायत लगातार आ रही थी. रामनगर ब्लॉक के कल्याणपुर गांव के शासकीय उचित मूल्य दुकान में अप्रैल और मई माह का राशन हितग्राहियों को वितरण न करने की शिकायत कलेक्टर के पास की गई थी. जांच में शिकायत सही मिली. जिसके बाद सूरजपुर SDM ने कार्रवाई करते हुए राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की.
राशन दुकान के संचालन के खिलाफ रामानुज नगर थाने में FIR करने के आदेश दिए गए. वहीं खाद्य अधिकारी को दुकान के आवंटन को निरस्त करने का निर्देश भी दिया है. एसडीएम सूरजपुर ने बताया कि कलेक्टर के द्वारा सभी शासकीय राशन दुकानों को नियमितता न बरतने के आदेश दिए गए हैं. जिसके खिलाफ शिकायत मिली उस पर कारर्वाई की गई है.